ETV Bharat / city

जामिया मिलिया इस्लामिया से निकली बाइक तिरंगा यात्रा, आदेश गुप्ता ने दिखायी हरी झंडी

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 12:44 PM IST

Bike Tiranga Yatra From Jamia Millia Islamia by BJP President Adesh Gupta
जामिया मिलिया इस्लामिया से निकली बाइक तिरंगा यात्रा में शामिल लोग

Azadi Ka Amrit Mahotsav के तहत Jamia Millia Islamia से बीजेपी के द्वारा Bike Tiranga Rally निकाली गई, जिसको दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

नई दिल्ली : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अबकी बार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा हैं और आगामी 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी की वजह से जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार शाम को जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) से बीजेपी के द्वारा बाइक तिरंगा रैली (Bike Tiranga Rally) निकाली गई, जिसको प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP President Adesh Gupta)ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बताया जा रहा है कि अबकी बार आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) से बीजेपी के द्वारा बाइक तिरंगा रैली (Bike Tiranga Rally) निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की. इस रैली को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ हो लोगों को प्रधानमंत्री की अपील पर हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.

जामिया मिलिया इस्लामिया से निकली बाइक तिरंगा यात्रा को रवाना करते भाजपा अध्यक्ष

बता दें 15 अगस्त के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा फहराने के आह्वान के बाद बीजेपी के द्वारा इसको मुहिम के तौर पर चलाया जा रहा है और जगह-जगह बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं या फिर लंबी दूरी की बाइक तिरंगा रैली निकाल रहे हैं. इसके साथ ही साथ घर घर जाकर तिरंगा झंडे का वितरण कर रहे हैं. इसी मुहिम में शनिवार की शाम को जब जामिया मिलिया इस्लामिया से बीजेपी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई तो पूरे रास्तेभर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

इसे भी देखें : आजादी का अमृत महोत्सव, उप राज्यपाल ने 15 स्मार्ट मॉडल विद्यालयों का किया शुभारंभ

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.