ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव, उप राज्यपाल ने 15 स्मार्ट मॉडल विद्यालयों का किया शुभारंभ

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 7:54 PM IST

नगर निगम के स्कूलों में अब आधुनिक तरीके से पढ़ाई होगी. जो बड़े बड़े प्राइवेट स्कूलों में व्यवस्था होती है, वो सुविधा नगर निगम के मॉडल स्कूलों में मिला करेगी वो भी बिल्कुल मुफ्त. अमृत महोत्सव पर Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena ने दिल्ली नगर निगम के 15 स्मार्ट मॉडल विद्यालयों का शुभारंभ किया.

मॉडल विद्यालयों का किया शुभारंभ
मॉडल विद्यालयों का किया शुभारंभ

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने शनिवार काे अमृत महोत्सव के अवसर पर (Azadi Ka Amrit Mahotsav) आरके पुरम सेक्टर 8 स्थित निगम प्राथमिक सह-शिक्षा विद्यालय में दिल्ली नगर निगम के 15 स्मार्ट विद्यालयों का शुभारंभ (Lt Governor started smart model schools) किया. इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार, दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के 15 स्मार्ट विद्यालयों का शुभारंभ एक नए अध्याय की शुरुआत है. उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने कहा कि ये नए स्मार्ट मॉडल विद्यालय, अच्छी इमारत, फर्नीचर और आईटी सक्षम इंटरेक्टिव शिक्षण से परिपूर्ण हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत और दिल्ली के भविष्य को आकार दे रहे हैं. इन विद्यालयों ने यह भी दर्शाया है कि प्राथमिक शिक्षा में कैसे प्रगतिशील और सकारात्मक विकास हो रहा है. जहां कंप्यूटर शिक्षा प्राथमिक स्तर पर भी शिक्षा का एक हिस्सा बन गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों (smart model schools of MCD) के छात्रों को समग्र और सर्वांगीण विकास के पथ पर आगे बढाएंगे.

नगर निगम के स्कूलों में अब आधुनिक तरीके से पढ़ाई होगी.
नगर निगम के स्कूलों में अब आधुनिक तरीके से पढ़ाई होगी.
स्मार्ट मॉडल विद्यालयों का किया शुभारंभ
आजादी का अमृत महोत्सव पर स्मार्ट मॉडल विद्यालयों का शुभारंभ.

इसे भी पढ़ेंः आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए धोनी, बदली DP

उपराज्यपाल (Delhi LG) ने इस दिशा में निगम के शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे ठोस प्रयासों की भी सराहना की. उन्हें बुनियादी स्वच्छता के साथ-साथ शैक्षणिक मानकों की गुणवत्ता को लगातार बनाए रखने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि हम इस साल के अंत तक इस पहल को 1000 निगम विद्यालयों तक ले जाने की कोशिश करेंगे. सीएसआर सहायता प्रदान करने के मामले में कॉर्पोरेट क्षेत्र द्वारा निभाई जा रही भूमिका के बारे में अधिकारियों द्वारा सूचित किए जाने पर, उपराज्यपाल ने उन उद्योगों की सराहना की जो मदद के लिए आगे आए हैं.

उपराज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 75वां स्वतंत्रता दिवस "आजादी का अमृत महोत्सव" (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है और इस अवसर पर स्मार्ट विद्यालयों के शुभारंभ के लिए बेहद उपयुक्त था. उन्होंने कहा कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सबसे उचित श्रद्धांजलि होगी. बता दें, देश भर में आजादी के 75 वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी मे सभी मंत्रालय सभी सरकारें कोई ना कोई जन कल्याणकारी कार्यक्रम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.