ETV Bharat / city

बिहार पवेलियन को मिला गोल्ड मेडल, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 9:14 PM IST

40वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समापन हो गया है. इस बार बिहार के पवेलियन को सर्वश्रेष्ठ पवेलियन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया है.

40वें में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समापन
40वें में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समापन

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में चल रहे 40वें में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (40th India International Trade Fair) का समापन हो गया है. वहीं, समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे. वहीं इस वर्ष बिहार के पवेलियन को सर्वश्रेष्ठ पवेलियन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ट्रेड फेयर के जरिए करोड़ों रुपये का व्यापार हुआ है. इससे अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस व्यापार मेले में हुनर के उस्तादों को भी काफी लाभ हुआ है.


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने समापन समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल फॉर वोकल और वोकल फ़ॉर ग्लोबल की बात करते हैं और विश्व व्यापार मेला इस बात को ही दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार मेले में करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ है. इस दौरान कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से व्यापार को काफी नुकसान हो रहा था, अब जब स्थिति दोबारा सुधर रही है. विश्व व्यापार मेले से दोबारा आशा की किरण जगी है. इसके अलावा उन्होंने कहा विश्व व्यापार मेले में देश भर के हुनर के उस्तादों को भी काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार मेले में हुनर के उस्तादों का छह करोड़ का व्यापार हुआ है. साथ ही कई लोगों को ऑर्डर मिले हैं.

40वें में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समापन

इस भी पढ़ें: IIFT 2021: जब सुरेश वाडेकर ने गया चप्पा चप्पा चरखा चले...झूमने लगे लोग


वहीं, आईटीपीओ के सीएमडी एलसी गोयल ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काफी कम समय में ट्रेड पर भव्य रूप से आयोजित करना बिना सभी के सहयोग के मुमकिन नहीं था. उन्होंने कहा कि ट्रेड फेयर से ढाई करोड़ रुपए अनुमानित कारोबार हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह ट्रेड फेयर और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. इसकी झलक इस वर्ष ट्रेड फेयर में आए दर्शकों ने देखी है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के आग्रह पर ट्रेड फेयर के समय को बढ़ाने की भी स्वीकृति दे दी है. अब वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर शाम 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

समापन समारोह में बिहार पवेलियन को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इसके अलावा असम सिल्वर और केरल पवेलियन को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया. इस दौरान झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश पार्टनर और फोकस स्टेट के तौर पर गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बता दें कि बिहार को छठी बार बेस्ट स्टेट पवेलियन के लिए गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजा गया है, जिसमें वर्ष 2014, 2015, 2016, 2018, 2019 और 2021 में बिहार को गोल्ड मेडल मिला है. वर्ष 2017 में पवेलियन की श्रेणी में बिहार को कोई मेडल नहीं मिला था. इसके अलावा वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण ट्रेड फेयर आयोजित नहीं किया गया था. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेड फेयर के आखिरी दिन 65 हज़ार से अधिक दर्शक पहुंचे और खूब खरीदारी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 27, 2021, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.