ETV Bharat / city

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, लोग बोले- आज का दिन ऐतिहासिक, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:04 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 9 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

नीरज चोपड़ा ने पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है.

  • नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, लोग बोले- आज का दिन ऐतिहासिक

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला है. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल भारत के लिए हासिल किया है. इसके बाद देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसको लेकर लोगों ने ईटीवी भारत से लोगों ने प्रतिक्रिया साझा की.

  • 120 साल बाद भारत को ट्रैक एंड फील्ड में मिला गोल्ड, नीरज चोपड़ा बने पहले एथलीट

हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) ने ओलंपिक में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा 120 साल बाद ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

  • ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला गोल्ड, पीएम मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है.

  • Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है.

  • काला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'मकोका का तोहफा'

अनुराधा उर्फ लेडी डॉन उर्फ रिवाल्वर रानी को गैंगस्टर से प्यार करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी मकोका के तहत की है.

  • नंद नगरी में गिरी तीन मंजिला इमारत, 3 लोगों का रेस्क्यू, 1 की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इसमें चार लोग दब गये. हालांकि, तीन लोगों को रेस्क्यू टीम ने मलबे से बाहर निकाल लिया है. मलबे में दबने से एक की मौत की ख़बर सामने आई है.

  • विजेंद्र गुप्ता ने शैक्षणिक संस्थानों में फीस वृद्धि को लेकर उपराज्यपाल को लिखा पत्र

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अभी तक एक भी नया कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान नहीं खोल सकी है, जबकि फीस में बेतहाशा वृद्धि कर रही है.

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, बैलून भरे बैग में रखे थे 20 पिस्टल, तस्कर गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ ने 15 अगस्त से पहले हथियार सप्लाई करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में हथियार की सप्लाई करने आए शख्स के पकड़ा है. टीम ने आरोपी के पास से 20 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है.

  • Exclusive: कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल, जानें अब तक कितनी प्रक्रिया हुई पूरी, कितनी है बाकी

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि इसका सबसे अधिक असर बच्चों पर पड़ेगा. देश में अभी बच्चों को लेकर वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं की गई है. लेकिन तीन चरणों में 18 से 12, 12 से 6 और 6 से 2 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. अब बच्चों को ऑब्जर्व किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.