ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:12 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, किसानों को किन शर्तों पर मिली ट्रैक्टर परेड की इजाजत, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी इसके अलावा और खबरें जो आपके लिए जरूरी हैं. जानिए एक नजर में.

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

  • ट्रैक्टर परेड को अनुमति, हिंसा फैलाने की कोशिश में पाक: दिल्ली पुलिस

पाकिस्तान से ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश हो रही है. 13 से 18 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस की खुफिया शाखा ने पाकिस्तान से संचालित हो रहे 308 ट्विटर हैंडल की पहचान की है. जिनके जरिए किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की साजिश रची जा रही थी. यह खुलासा दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने किया है.

  • ट्रैक्टर परेड को सशर्त अनुमति, गड़बड़ी फैलाने की फिराक में पाकिस्तान : दिल्ली पुलिस

किसानों ने गणतंत्र परेड के लिए अपना रूट दिल्ली पुलिस को लिखित में दे दिया है. पुलिस ने तीन रूटों पर अनुमति प्रदान कर दी है. किसानों के मुताबिक वे चार बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करना चाहते थे. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान भ्रम पैदा करने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए हैं.

  • दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर ही परेड में आएं. ट्रोलियों को दिल्ली की सीमाओं के बाहर ही रखें.

  • बाबरी मस्जिद नहीं, विवादित ढांचा था, ऐतिहासिक भूल खत्म : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में जब बाबर जैसा विदेशी आक्रमणकारी आया था, तो उन्होंने राम मंदिर को ही नष्ट करने के लिए क्यों सोचा, क्योंकि वह जानता था कि इस देश का प्राण राम मंदिर में बसता है. वैसे तो देश में लाखों मंदिर हैं. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को एक ऐतिहासिक गलती को दुरुस्त किया गया.

  • दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर ही परेड में आएं. ट्रोलियों को दिल्ली की सीमाओं के बाहर ही रखें.

  • गणतंत्र दिवस के कलाकारों से बोले पीएम, युवा बनाएंगे 'आत्मनिर्भर भारत'

प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और कलाकारों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

  • असम में शाह बोले- सेमीफाइनल के बाद अब फाइनल जीतेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के कोकराझार दौरे पर हैं. शाह ने बीटीआर अकॉर्ड दिवस की पहली वर्षगांठ के मौके पर जनसभा को संबोधित किया.

  • दिल्ली: कोरोना से ठीक हुए 98 फीसदी से ज्यादा लोग, 24 घंटे में 185 केस

दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी दर 98 फीसदी को पार कर गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.27 फीसदी पर आ गई है. वहीं संक्रमण दर अभी 0.3 फीसदी है.

  • 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन, सुरक्षा को कोई खतरा नहीं: राकेश टिकैत

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए किसानों को दिल्ली पुलिस से इजाजत मिल गई है. अब किसान नेता परेड के रूट का मुआयना करेंगे.

  • 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.