ETV Bharat / city

ट्वीटर ने किया ब्लॉक तो हर कांग्रेसी हुआ राहुल गांधी, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 pm

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:06 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • ट्वीटर ने किया ब्लॉक तो हर कांग्रेसी हुआ राहुल गांधी

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. सभी ने नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है.

  • संसद में हंगामा : विपक्ष पर हमलावर हुए आठ केंद्रीय मंत्री, सख्त कार्रवाई की मांग

संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी व अनुराग ठाकुर सहित 8 केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा और अमर्यादित व्यवहार करने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद में नियम तोड़ने व इस तरह का बर्ताव करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए कि कोई भी ऐसा करने का साहस नहीं करे.

  • संसद में किसने तोड़ी मर्यादा, सामने आया धक्का-मुक्की का वीडियो

संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है. अब सरकार और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एक दिन पहले राज्य सभा में मार्शलों और सांसदों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें विपक्षी दल की एक महिला सांसद महिला मार्शल को धक्का देते दिख रहीं हैं. सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने बताया कि इस वीडियो से विपक्ष के व्यवहार का अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनके साथ मार्शलों ने धक्कामुक्की की.

  • ऑक्सीजन से हुई मौतों के मामले में फिर से कमेटी बनाएगी दिल्ली सरकार : मनीष सिसोदिया

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के मामले में केंद्र सरकार गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रही है. इस मामले में दिल्ली सरकार एक जांच कमेटी बनाने जा रही है, जिसमें इसका सच सामने आएगा.

  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेली मेडिसिन सेंटर का किया उद्घाटन

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की वजह से दिल्ली सरकार अपनी तैयारियों में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. गुरुवार को राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ICU टेली मेडिसिन सेंटर का उद्घाटन किया है. इस नए सेंटर को उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की मदद से तैयार किया है. इसमें ICU बेड की संख्या बढ़ाकर 308 कर दी गई है.

  • कांग्रेस पार्टी और उसके पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

ट्विटर ने रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन समेत कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने बुधवार देर रात यह दावा किया. बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था. साथ ही ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक अकाउंट लॉक कर दिया है.

  • छह वर्षीय बच्ची रेप मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में छह साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.

  • छह साल की बच्ची से रेप का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • AAP विधायक गोपाल राय ने फिर संभाला कार्यभार, बने पर्यावरण मंत्री

गोपाल राय ने एक बार फिर कार्यभार संभाल लिया है. स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले करीब एक महीने से गोपाल राय छुट्टी पर चल रहे थे. उनके पास फिर से वन और पर्यावरण डेवलपमेंट और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विभाग होंगे.

  • मीडिया संगठन पर मनगढंत रिपोर्टिंग के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से जज हटे

दिल्ली हाईकोर्ट सिख समुदाय के खिलाफ एक मीडिया संगठन पर मनगढ़ंत रिपोर्टिंग करने के आरोपों पर आज सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस जसमीत सिंह ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया है. मामले में अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.