ETV Bharat / city

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज , दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 am

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:02 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 7 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

दिल्ली में आगामी में 1 सितंबर से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खुल जाएंगे. इसको लेकर डीडीएमए की हुई बैठक में इजाजत मिल गई है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में, इसकी जानकारी दी.

  • दिल्ली के अभिभावकों ने कहा-नहीं भेजेंगे स्कूल

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगा हुआ है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. ऐसे में डीडीएमए ने दिल्ली में स्कूल दोबारा खोलने का फैसला लिया है. DDMA के इस फैसले पर अभिभावकों ने प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.

राजधानी से हत्या की एक खबर ने सनसनी मचाकर रख दी है. दिल्ली के रोहिणी में एक 65 साल के बुजुर्ग की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे दिल्ली पुलिस के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस हत्या के बाद से लोगों में डर का माहौल है.

  • मर्डर केस में जेल में बंद रेसलर सुशील कुमार की तारीफ करने से नहीं चूके बजरंग पूनिया

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक जीताने वाले बजरंग पूनिया और टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को CISF ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान बजरंग पूनिया ने जेल में बंद रेसलर सुशील कुमार की तारीफ भी की.

  • सीएम योगी के नक्शे कदम पर साउथ MCD, अब बदलेगा इस एरिया का नाम!

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज दिल्ली नगर निगम इन दिनों का काम कर रहा है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं, क्योंकि दिल्ली नगर निगम आए दिन मुगलों द्वारा रखे स्थानों के नामों पर बदल रहा है. अब हिमायूपुर का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने का प्रस्ताव पेश किया गया है.

  • कोरोना की दोनों डोज लगवाने के बाद भी नहीं मिला सर्टिफिकेट, केंद्र को नोटिस जारी

दिल्ली हाईकोर्ट ने वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद उचित प्रमाणपत्र जारी करने के खिलाफ एक वकील की ओर से दायर याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

  • चुनावी साल में नॉर्थ MCD का बड़ा फैसला, 50 वर्ग मीटर तक के रिहायशी संपत्ति कर माफ

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में संपति कर माफी से संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके तहत नॉर्थ MCD के क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्ग मीटर तक की सभी प्रकार की रिहायशी संपत्तियों का संपत्ति कर पूर्णरूप से माफ हो जाएगा.

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने उप-राज्यपाल को वकीलों की नियुक्ति के मामले में नोटिस भेजा

दिल्ली दंगों और किसानों के आंदोलन से संबंधित मामलों की पैरवी के उप-राज्यपाल की ओर से वकीलों की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस भेजा है.

  • दूसरी क्लास से ऊपर की EWS कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए निकाला गया ड्रॉ

दिल्ली के निजी स्कूलों में दूसरी क्लास से ऊपर की क्लास में EWS कैटेगरी के तहत दाखिले के लिए ड्रॉ निकाला गया. इसके तहत 2,143 ईडब्ल्यूएस छात्रों को स्कूल आवंटित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.