ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:03 AM IST

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM
big news of delhi till 7 am

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, बाबा रामदेव और नए IT रुल्स के पालन को लेकर ट्विटर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज, दिल्ली हिंसा: अमित गुप्ता की सरकारी गवाह बनने की मांग पर सुनवाई आज, और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • बाबा रामदेव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

बाबा रामदेव को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछले 30 जुलाई को रामदेव को नोटिस जारी किया था.

  • नए IT रुल्स के पालन को लेकर ट्विटर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट नए आईटी रुल्स का पालन करने को लेकर ट्विटर के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच मामले की सुनवाई करेगी

  • बैडमिंटन चैंपियन राजकुमार को टोक्यो पैरालंपिक में भेजने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट अर्जुन अवार्डी और पूर्व पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन राज कुमार को टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के मिक्स्ड डबल्स मैच में भेजने की मांग करनेवाली याचिका पर आज यानि 10 अगस्त को सुनवाई करेगा. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी.

  • दिल्ली हिंसा: अमित गुप्ता की सरकारी गवाह बनने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली दंगों में मनी लाऊंड्रिंग मामले के सह-आरोपी अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह बनाने के लिए दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी

  • यूपी के मंत्री पर AAP सांसद ने लगाया आरोप, कहा- जलजीवन मिशन में हुआ भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह पर AAP सांसद ने घोटाले का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले को उच्च सदन में उठाने के साथ लोकायुक्त और कोर्ट तक जाएंगे.

  • बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेंद्र नाथ टंडन को धमकी

बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेन्द्र नाथ टंडन को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई और अपशब्द कहे गये. कॉल करने वाले ने रिटायर जज को कई मैसेज भी भेजे थे. इस मामले में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

  • चैंपियंस को सलाम : न्यू इंडिया के पदक विजेता न्यू हीरो- खेल मंत्री ठाकुर

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि यह बहुत सारे लोगों द्वारा 4-5 साल की कड़ी मेहनत की परिणति है. आपने जो देखा वह एक ऐसी टीम है जो मानसिक रूप से मजबूत है और हमेशा किसी भी चीज के लिए लड़ने को तैयार रहती है. मुझे लगता है कि यह एक शानदार प्रयास था.

  • केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हुआ किसान संसद का समापन

जंतर मंतर पर 22 जुलाई से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान संसद की शुरुआत की गई थी. किसान संसद के आखिरी दिन महिला किसान संसद का आयोजन हुआ. इसमें महिला किसान सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया.

  • बजरंग पुनिया की एक झलक के लिए दिल्ली एयरपोर्ट उमड़ी भीड़

टोक्यो ओलंपिक में फ्री स्टाइल कुश्ती में ब्रोंज मेडल जीतने वाले रेसलर बजरंग पुनिया आज शाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तिरंगा लहरा रहा था और लोग एक झलक देखने के लिए उतावले हो रहे थे.

  • एयरपोर्ट से अशोका होटल पहुंच रहे ओलंपिक से लौटे भारतीय खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं. आज अशोका होटल के अंदर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हॉकी के अंदर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम और महिला टीम को सम्मानित करेंगे. अब भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से अशोका होटल पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.