ETV Bharat / city

सिसोदिया का बीजेपी पर तंज, कहा- शराब माफियाओं से रहा है नाता, पढ़ें 5 बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:02 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

big news of delhi till 5 pm
पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में 84 फीसदी ओमीक्रोन के केस, आज चार हजार के पार होंगे कोरोना के नए मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन आज के हेल्थ बुलेटिन में कोविड-19 के केस चार हजार से अधिक आ सकते हैं.

  • बीजेपी का हमेशा से शराब माफिया से नाता रहा है: मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी के "चक्का जाम" पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

  • दिल्ली में सरकारी सीसीटीवी : मुख्यमंत्री के दावों से 50 फीसदी भी नहीं लगे हैं कैमरे

दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने भाजपा को अपने ऊपर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अब तक दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाए जा चुके हैं. जबकि विधानसभा में निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान दिया है कि दिल्ली में अभी तक सिर्फ एक लाख 33 हजार 278 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

  • कुत्ते के साथ अनैतिक हरकत में बुजुर्ग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक हैरान और शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां 60 साल के बुजुर्ग ने कुत्ते के साथ अनैतिक हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, अक्षरधाम इलाके में भारी जाम

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. यह वीडियो अक्षरधाम मंदिर के पास का है.

  • नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, 5वीं, 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 'इनाम' देगी कांग्रेस

पंजाब के युवा वोटरों को रिझाने के लिए अब कांग्रेस ने वादे का पिटारा खोला है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने छात्राओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 5वीं, 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को कांग्रेस एकमुश्त रकम देगी.

  • आदेश गुप्ता हिरासत से छूटे, बोले- नई आबकारी नीति वापस नहीं ली तो और बड़ा होगा आंदोलन

चक्का जाम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे आदेश गुप्ता को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया था और उन्हें पांडव नगर थाना लेकर गई थी. करीब एक घंटे में हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

  • लखीमपुर हिंसा में मामले में चार्जशीट दाखिल, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मुख्य आरोपी

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले में पुलिस ने पांच हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. बताया जाता है कि उक्त मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को बनाया गया है. बता दें कि तीन अक्तूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की जान गई थी. तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटा आशीष मिश्र मोनू समेत 13 आरोपी जिला कारागार में बंद है. आशीष मिश्र की गिरफ्तारी भले ही 10 अक्तूबर को हुई थी, मगर उससे पहले सात अक्तूबर को आशीष मिश्र के करीबी लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था.

  • वैष्णो देवी यात्रा: अब केवल ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु, भगदड़ के बाद बड़ा फैसला

माता वैष्णो देवी मंदिर में भगद़ड के बाद वहां भीड़ भाड़ कम करने के उपायों की घोषणा की गई है. इनमें 100 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • अवंतिका मार्केट के दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना ऑड-ईवन नियम

रोहिणी की अवंतिका मार्केट के दुकानदार ऑड-ईवन सिस्टम से परेशान हैं. उनका कहना है कि चुनावी रैलियों, जनसभाओं और मेट्रो स्टेशनों के बाहर भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में बाजारों में ऑड-ईवन से मंदी का दौर शुरू हो गया है. सरकार को विकल्प पर विचार करना होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.