ETV Bharat / city

14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:58 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till  5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली विधानसभा बनेगा पर्यटन स्थल, अगले 15 अगस्त से पहले कर सकेंगे दीदार

दिल्ली की पहली सेंट्रल असेंबली (मौजूदा दिल्ली विधानसभा) को टूरिस्ट प्लेस के रूप में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य अगले वर्ष 14 अगस्त तक पूरा हो जाएगा. इस बात की जानकारी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दी.

  • फ्रांस के दूल्हे की हुई अफगानी दुल्हन, जानिए भारतीय कानून ने कैसे दोनों को जोड़ा

फ्रांस का दूल्हा और अफगानिस्तान की दुल्हन अब अपनी शादी को रजिस्टर्ड करा सकेंगे. इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश जारी कर दिए हैं. अब इस जोड़े को सोमवार को आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया गया है. उनके आवेदन को लेकर 30 दिन के लिए नोटिस जारी किया जाएगा ताकि अगर किसी को आपत्ति हो तो वह बता सकता है. इसके बाद दोनों फ्रांस लौट सकेंगे.

  • 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लिखा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी.

  • बीआरटी रोड सौंदर्यकरण का जायजा लेने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

बीआरटी रोड के सौंदर्यीकरण का जायजा लेने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को यहां पहुंचे. उनके साथ ग्रेटर कैलाश विधायक और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज भी थे.

  • शिशु विकास योजना के नाम पर बेच दी पॉलिसी, 32 हजार हुए ठगी का शिकार

गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे ठगी के मामले का खुलासा किया है, जिसमें तीन युवक बच्चों के नाम पर फर्जी पॉलिसी बेचकर, अभिभावकों को चुना लगाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • Independence Day: स्लम बस्तियों में मना आजादी का जश्न, बच्चों ने 75 पक्षियों को आजाद कर दिया बड़ा संदेश

आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर एक कंपनी स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के बीच आजादी का जश्न मना रही है. इसी कड़ी में शाहबाद डेरी इलाके में रहने वाले बच्चों ने न सिर्फ पेंटिंग, सिंगिंग, डांस और ऐसी कई तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा लिया बल्कि 75 पक्षियों को आजाद कर एक बड़ा संदेश दिया.

  • 75वां स्वतंत्रता दिवस : सुरक्षा के मद्देनजर कई राज्यों में हाई अलर्ट, तलाशी अभियान जारी

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त कर दी गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कई रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

  • ऑडिट रिपोर्ट अखबार में नहीं छपने को लेकर कोर्ट पहुंचे सरना, सिरसा बोले- दिख रहा हार का डर

ऑडिट रिपोर्ट अखबार में नहीं छपने के मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) चुनाव रुकवाने के लिए कोर्ट पहुंच गये. जिसपर मौजूदा प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि सरना को हार का डर सता रहा है इसीलिए वोर चुनाव रुकवाना चाहते हैं.

  • 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

  • डीयू: एसओएल में दाखिले के लिए अगस्त के अंत से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल में दाखिले के लिए माह के अंत से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इच्छुक छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.