ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन से होने वाली मौत का नहीं मांगा डाटा : मनीष सिसोदिया, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:46 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 5 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

  • केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन से होने वाली मौत का नहीं मांगा डाटा : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि केंद्र सरकार ने अब तक हमसे ऑक्सीजन से होने वाली मौत का डाटा नहीं मांगा है. इसलिए दिल्ली सरकार ने विभाग को भी रिपोर्ट देने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए हैं.

  • नांगल श्मशान रेप-मर्डर केस: पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने नांगल में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है.

  • भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये रंगदारी

दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद का आरोप है कि धमकी देने वाला उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा है. रकम नहीं मिलने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सांसद ने पूरे मामले को लेकर नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • उत्तराखंड में महसूस किये गए भूकंप के झटके

भूकंप का केंद्र देहरादून था. दोपहर एक बजकर 42 मिनट में यह भूकंप महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मेग्निट्यूट मापी गई.

  • जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत सभी छह आरोपी गिरफ्तार

जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी और बयानबाजी करने वालों पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों में विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक शामिल हैं.

  • Delhi HC में रेप केस की सुनवाई के दौरान वकील ने बॉलीवुड फिल्म 'पिंक' का दिया हवाला

शिकायतकर्ता की ओर से एडवोकेट ने फिल्म 'पिंक' का डायलॉग "नो मीन्स नो!" का हवाला दिया. तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग एक रेप के मामले में 'सहमति' पर बहस करते हुए किया गया था.

  • तिहाड़ जेल में अंकित गुर्जर की मौत: कोर्ट के आदेश के बाद हत्या का मामला दर्ज

तिहाड़ जेल में हुए गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. कैदी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कोर्ट के आदेश के बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल का महावीर चक्र चोरी, CCTV में कैद वारदात

डिफेंस कॉलोनी स्थित घर से लेफ्टिनेंट जनरल मनमोहन खन्ना को मिला महावीर चक्र मेडल चोरी हो गया है. वह आज इस दुनिया में नहीं हैं, यहां उनकी बेटी पति के साथ रहती हैं.

हिंदू रक्षा दल ने ली जंतर-मंतर पर हुई विवादित नारेबाजी की जिम्मेदारी

जंतर-मंतर पर लगे विवादित नारों के मामले में एक वीडियो जारी हुआ है. यह वीडियो हिंदू रक्षा दल ने जारी किया है. इसमें दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है.

  • साहित्य अकादेमी करेगी 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' का आयोजन, 125 भाषाओं के साहित्यकार लेंगे हिस्सा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव में साहित्य अकादेमी देश की अलग-अलग भारतीय भाषाओं और आदिवासी भाषाओं के करीब 125 साहित्यकारों के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह सम्मेलन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. जिसे यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से देखा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.