ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @5 PM

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, बैलून भरे बैग में रखे थे 20 पिस्टल, तस्कर गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ ने 15 अगस्त से पहले हथियार सप्लाई करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में हथियार की सप्लाई करने आए शख्स के पकड़ा है. टीम ने आरोपी के पास से 20 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है.

  • नंद नगरी में गिरी तीन मंजिला इमारत, 3 लोग रेस्क्यू, एक के दबे होने की आशंका

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के मलवे में कई लोग दबे हो सकते हैं.

  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ SC में एक और याचिका

एनजीओ 'सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन' ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में आईपीएस राकेश अस्थाना की नियुक्ति के आदेश को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में उनके कार्यकाल के विस्तार के साथ-साथ नियुक्ति को अवैध बताया गया है, क्योंकि पुलिस आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति के समय उनके पास अनिवार्य छह महीने की सेवा का शेष कार्यकाल नहीं था.

  • Sagar Dhankhar Murder Case: तिहाड़ में कर्मचारियों को हेल्थ टिप्स दे रहा सुशील पहलवान

सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद दो बार का ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पुलिस कर्मियों को फिटनेस की टिप्स दे रहे हैं. जेल के कर्मचारी भी रुचि के साथ हेल्थ टिप्स फॉलो कर रहे हैंं.

  • विदेशी जोड़े की शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर मैरिज रजिस्ट्रार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

कोर्ट ने उम्मीद जताई की अगर कानून के तहत कोई रोक नहीं है तो मैरिज रजिस्टार सभी औपचारिकताओं को पूरा करें और याचिकाकर्ताओं की शादी को रजिस्टर करने के लिए तुरंत कदम उठाएं.

  • बनी हुई है तीसरी लहर की आशंका, स्कूल खोलने की तैयारी कहीं जल्दबाजी तो नहीं!

देशभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में बढ़ने वाले मामले तीसरी कोरोना लहर की आशंका को बढ़ाने लगे हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने की तैयारी की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. यह सब ऐसे समय में किया जा रहा है, जब दिल्ली में भी कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दिखने लगी है

  • मास्टर प्लान 2041 के ड्राफ्ट में संगम विहार रिज वन क्षेत्र घोषित, लोगों को आपत्ति

दिल्ली मास्टर प्लान 2041 के तहत संगम विहार क्षेत्र को रिज वन के रूप में घोषित किया गया है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. दरअसल, संगम विहार क्षेत्र में लाखों की आबादी रहती है, ऐसे में वन क्षेत्र घोषित होने पर लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

  • पॉर्न फिल्म बनाने के आरोपी राज कुंद्रा की जमानत याचिका हाई कोर्ट में खारिज , कहा गिरफ्तारी जायज

बाम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रेयान थोर्प की गिरफ्तारी को जायज ठहराया है.

  • बचत के साथ सफर में आएगा रोमांच! मार्केट में जल्द आएगी 100 की स्पीड वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2021 में जापान की कंपनी टेरा मोटर्स ने भी हिस्सा लिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक बड़ा प्लेयर ये कंपनी 2 साल के भीतर अपनी इस खास बाइक को लांच करने जा रही है. मौजूदा समय में ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है.

  • अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम की सूचना निकली फर्जी, दो गिरफ्तार

मुंबई में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले और तीन रेलवे स्टेशनों पर बम रखे जाने की सूचना फर्जी निकली है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में ठाणे से दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही एहतियातन महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.