ETV Bharat / city

बढ़ेगा दिल्ली के विधायकों का वेतन, कैबिनेट बैठक में पास हुआ प्रस्ताव, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5PM

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:55 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 5 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • बढ़ेगा दिल्ली के विधायकों का वेतन, कैबिनेट बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. मंगलवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई. इस प्रस्ताव के अनुसार, अब हर महीने विधायकों को वेतन और भत्ते के रूप में 90 हजार रुपए मिलेंगे. इस प्रस्ताव को अब मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेजा जाएगा, फिर विधानसभा में इससे जुड़ा बिल आएगा.

  • दिल्ली में जारी रहेगी फ्री वाई-फाई सुविधा, लग चुके हैं 10,500 हॉट स्पॉट

दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को राजधानी में फ्री वाई-फाई की सुविधा जारी रखने पर मुहर लगाई. आपको बता दें कि दिल्ली के 10,561 स्थानों पर अभी तक हॉट स्पॉट लग चुके हैं, जिनके जरिए लोगों को फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाती है.

  • CBSE Board Result 2021: 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.24 फीसदी रहा है वहीं लड़कों का 98.89 फीसदी रहा है.

  • सीएम ने लॉन्च किया Delhi@2047 कार्यक्रम, शामिल हुए उद्योग जगत से जुड़े लोग

सीएम केजरीवाल ने मंगलवार दोपहर दिल्ली@2047 इनिशिएटिव की शुरूआत की. एक डिजिटल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले उद्योग जगत के कई लोगों के विचार सुने, उसके बाद अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी दिल्ली बनानी है, जिसपर 2047 में हम गर्व कर सकें.

  • सावधान ! पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी भी हो गईं ठगी का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी के साथ 23 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की थी. साथ ही पुलिस ने आरोपी का बैंक अकाउंट भी फ्रीज करा दिया है, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा रुपये थे.

  • MLA Salary Raised : बीजेपी विधायक ने की केजरीवाल सरकार की कड़ी निंदा

विधायकों के वेतन बढ़ाने संबंधी कैबिनेट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करती है.

  • दिल्ली में कमजोर हुआ कोरोना, फिर भी रखना होगा ख्याल

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट (delhi corona update) आ रही है. कोरोना के मामले अब 100 से नीचे हैं, वहीं संक्रमण दर 0.1 फीसदी के करीब बनी हुई है. रिकवरी दर (corona recovery rate) की बात करें तो बीते 18 दिनों से रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों (active corona cases) की संख्या घटकर 538 रह गई है.

त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. BSF की ओर से उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान शुरू किया गया है.

  • स्पा और मसाज पार्लर की नई गाइडलाइन जारी, DCW ने किया दिल्ली सरकार का धन्यवाद

दिल्ली सरकार द्वारा मसाज सेंटरों को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइंस पर दिल्ली महिला आयोग ने सरकार का धन्यवाद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.