ETV Bharat / city

विपश्यना में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटे केजरीवाल, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:09 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, अंकित गुर्जर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई, बिना लाइसेंस चल रहे OYO Hotel के खिलाफ एमसीडी सख्त, दिल्ली एम्स में हुए घोटाले को लेकर दर्ज हुई एफआईआर, ईओडब्ल्यू करेगी जांच, जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

  • जेल में हुई अंकित गुर्जर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई, हाई कोर्ट का आदेश

दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुई अंकित गुर्जर की हत्या के मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपने के आदेश दिए हैं. बीते अगस्त माह में तिहाड़ जेल के अंदर पीट-पीटकर कैदी अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई थी.

  • केंद्र ने NDA परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति दी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के माध्यम से महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

  • 10 दिवसीय विपश्यना में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटे सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना कोर्स में भाग लेने के बाद वापस आ गए हैं. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है.

  • सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, DDMA ने जारी किया आदेश

DDMA ने कोरोना के मद्देनजर गणेश चतुर्थी पूजा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं करने का आदेश जारी किया है. डीडीएमए ने लोगों को घरों पर ही पूजा करने की सलाह दी है.

  • दिल्ली में 100 के पार हुए डेंगू के मरीज, चपेट में आ रहे बच्चे

कोरोना के मामले कम होते ही डेंगू-मरेलिया अपने पांव पसारने लगे. दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 124 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस बार डेंगू का सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने के मिल रहा है.

  • रिहायशी इलाकों में बनेंगी 4 नई पार्किंग, जल्द प्रस्ताव पास करेगी निगम

दिल्लीवासियों को जल्द ही पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकती है. उत्तरी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में चार नई पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तैयार है. निगम से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

  • रात भर डटे रहे किसान, बोले- अब आर-पार की लड़ाई

करनाल लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना जारी है. रात भर किसान सचिवालय के बाहर डटे रहे. इस दौरान कुछ किसान दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भी जमे हुए हैं. ईटीवी भारत ने धरना दे रहे किसानों से बातचीत की.

  • अंकित गुर्जर हत्याकांड में तिहाड़ जेल के और स्टाफ पर गिर सकती है गाज, DIG की जांच रिपोर्ट

तिहाड़ जेल में बंद कैदी अंकित गुर्जर हत्या मामले में डीआईजी की जांच रिपोर्ट आ गई है. इसमें कुछ और जेल स्टाफ की लापरवाही सामने आई है. इस मामले में पहले ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट, दो असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और एक वार्डन को सस्पेंड किया जा चुका है.

  • बिना लाइसेंस चल रहे OYO Hotel के खिलाफ एमसीडी सख्त, किए गए सील

दिल्ली में बिना लाइसंस चल रहे ओयो के कई होटलों को एमसीडी ने सख्त कार्रवाई करते हुए सील करने का नोटिस भेज दिया है.

  • दिल्ली एम्स में हुए घोटाले को लेकर दर्ज हुई एफआईआर, ईओडब्ल्यू करेगी जांच

दिल्ली पुलिस ने एम्स के नेत्र विभाग में हुई पांच करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसको लेकर पुलिस टीम छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.