ETV Bharat / city

राकेश टिकैत की पत्नी को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:54 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

  • किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता टिकैत को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर

दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन महिलाएं कर रही हैं, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता टिकैत को किसान संसद में स्पीकर बनाया गया.

  • यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ट्विटर ऑफिस का कर सकते हैं घेराव, दिल्ली पुलिस तैनात

दिल्ली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने पर लाडो सराय स्थित ट्विटर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने की धमकी दी है, जिसको लेकर ट्विटर ऑफिस पर दिल्ली पुलिस के जवान काफी तादाद में तैनात किए गए हैं.

  • लोक सभा में 127वां संविधान संशोधन बिल पेश, विपक्ष ने कहा- लोकतंत्र की हत्या, कार्यवाही स्थगित

संसद के मानसून सत्र का आज 15वां दिन है. विपक्ष के हंगामे के बावजूद सरकार ने द नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पर चर्चा कराने की कोशिश की गई. हालांकि, विपक्षी दलों ने बिल पेश किए जाने का विरोध किया ऐसे में चर्चा नहीं हो सकी. हंगामे के कारण कार्यवाही 12.30 बजे, फिर दो बजे तक और इसके बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

  • कांग्रेस की तिरंगा यात्रा: किसान, युवा और दलितों की आवाज दबा रही केंद्र सरकार- अनिल कुमार

दिल्ली कांग्रेस की ओर से चांदनी चौक टाउन हॉल से लाल किला और गौरीशंकर मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल और पूर्व विधायक अलका लांबा भी मौजूद थीं.

  • नांगल रेप-हत्या केस: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली के नांगल की 9 साल की रेप पीड़िता दलित बच्ची की पहचान उजागर करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द होने पर परीक्षा शुल्क संबंधी याचिका खारिज की

पीठ ने कहा कि प्रारंभिक कार्य के लिए खर्च की गई राशि को वापस करने में असमर्थता के बारे में हलफनामे पर बोर्डों द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण और अंतिम समय में रद्द की जाने वाली परीक्षा आयोजित करने के लिए की गई व्यवस्था की हम सराहना करते हैं.

  • जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों ने लगाए आपत्तिजनक नारे, सोशल मीडिया पर हंगामा

जंतर मंतर पर रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की. यहां जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और एक धार्मिक समुदाय पर हमला करने की बात कही गई.

  • HC: स्मगलिंग के आरोप में बंद दो आरोपियों को मिली जमानत

सोने के आभूषणों की तस्करी के मामले में कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी और उनके डिटेंशन आर्डर के बीच आठ महीने से ज्यादा की देरी के कारण कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सका. कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के प्रतिवेदन पर केंद्र सरकार ने भी देरी की जो काफी गंभीर बात है.

  • रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला जानवरों के डीएनए की जांच करेगी

एफएसएल के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) अब अपने नए केंद्र में दो अत्याधुनिक मशीनों से जानवरों के डीएनए नमूनों की जांच कर सकेगी, जिससे वन्य जीवों से संबंधित अपराधों की जांच में मदद मिलेगी.

  • आज किसान सम्मान योजना की नई किश्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे. इस दौरान वह किसान लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.