ETV Bharat / city

सिरसा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:00 PM IST

big news of delhi till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • सिरसा के खिलाफ दिल्ली पुलिस का लुकआउट सर्कुलर जारी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. इस सर्कुलर का सीधा मतलब है कि कमेटी अध्यक्ष अब देश छोड़कर किसी दूसरे देश नहीं जा पाएंगे.

  • किसान संसद की तर्ज पर सदन में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाए सरकार: सुभाषिनी अली

किसान संसद के पहले सत्र की स्पीकर सुभाषिनी अली ने बताया कि अगर महिलाएं किसान संसद को चला सकती हैं तो फिर सदन में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर सरकार विचार क्यों नहीं कर सकती.

  • HC का केंद्र व दिल्ली सरकार को नोटिस, ट्रांसजेंडर्स के लिए बने अलग शौचालय

दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग शौचालय न होने की वजह से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है. इस मामले में दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सहित दिल्ली सरकार व नगर निकायों को नोटिस जारी किया है.

  • जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए किसानों ने की सत्याग्रह अनुमति की मांग, LG को सौंपा ज्ञापन

जंतर-मंतर पर सत्याग्रह की अनुमति के लिए राजस्थान से आये किसान सोमवार को उपराज्यपाल निवास पहुंचे. किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने उपराज्यपाल कार्यालय में ज्ञापन देकर जंतर-मंतर पर सत्याग्रह के लिए अनुमति मांगी है.

  • किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला और खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे. राहुल ने कहा कि वह किसानों का संदेश संसद तक लेकर आए हैं कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.

  • मानसून सत्र का 5वां दिन, संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संसद के मानसून सत्र में दो दिन के अवकाश के बाद आज फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही पेगासस जासूसी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक, जबकि लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. राज्य सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद उप सभापति हरिवंश के सामने भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. इस कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.

  • कांग्रेस नेता अलका लांबा को दिल्ली पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

दनी चौक से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा को हाउस अरेस्ट किया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. अलका लांबा का कहना है कि वो जंतर-मंतर पर महिला किसान संसद में हिस्सा लेने जा रही थीं.

  • आज से 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चली मेट्रो, यात्री खड़े होकर नहीं कर सकेंगे यात्रा

मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को आज से राहत मिली है और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटीकी ओर से मेट्रो की सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है. अभी तक दिल्ली मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठकर यात्रा करने की अनुमति थी जिसके चलते यात्री मेट्रो में आधी सीटों पर बैठकर ही यात्रा कर पा रहे थे.

  • दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में लगी आग पर पाया गया काबू

आज सुबह दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में स्थित गवर्नर के सुइट में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

  • किसान आंदोलन : 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे टिकैत, कही ये बड़ी बात

बीते 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बावजूद 15 अगस्त को भी ट्रैक्टर परेड की तैयारियां की जा रही हैं. अलग-अलग क्षेत्रों से ट्रैक्टरों क जत्था धरनास्थल पहुंचने लगा है और किसान नेताओं के बयान तल्ख होते जा रहे हैं. इस पर सरकार की प्रतिक्रिया क्या होती है, इसका इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.