ETV Bharat / city

दिल्ली में चलती कार में महिला से गैंगरेप, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @11 AM

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 11:05 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @11 AM

  • अपने ही पुलिस कर्मियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी दिल्ली पुलिस, जानिए क्या है वजह

बीते वर्ष उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. दिल्ली पुलिस दंगों को लेकर अपने ही तीन पुलिसकर्मियों के लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाना चाहती है.

  • दिल्ली में चलती कार में महिला से गैंगरेप

राजधानी दिल्ली में 22 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था.

  • अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका

डॉ. अजय सहाय की मानें तो बिजनेस के मामले में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में ही हमारा एक्सपोर्ट 835 मिलियन डॉलर था, जबकि 510 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट है.

  • छलका दिल्ली में रह रही अफगानी महिलाओं का दर्द, कहा- झूठा है तालिबान

तालिबान का कोई भरोसा नहीं, वह हमेशा से झूठ बोलता आया है. छोटी बच्चियों से शादी करना, उसकी फितरत है. वह बदल नहीं सकता. यह दर्द दिल्ली में रह रही अफगानी मूल की महिलाओं का है. उनका यह जवाब तालिबान के उस बयान के बाद था, जिसमें वह कह रहा था कि हम शांति चाहते हैं.

  • जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6

जम्मू-कश्मीर के कटरा में गुरुवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 3.6 है.

  • तीन महिला जजों की SC में नियुक्ति की सिफारिश, जानें कौन हैं...

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक साथ तीन महिला न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में नियुक्त करने की सिफारिश की है. इनमें जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं. इनका परिचय जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

  • यूएई से अशरफ गनी ने वीडियो संदेश में कहा, कत्लेआम से बचने के लिए देश छोड़ा

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनका परिवार इस समय यूएई में है. इसकी पुष्टि खाड़ी देश ने की है. यूएई ने कहा कि अशरफ गनी (Ashraf Ghani in UAE) और उनका परिवार 'मानवीय आधार' पर अब यूएई में हैं. वहीं, अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर देश छोड़ा.

  • पश्चिमी यूपी समेत लखनऊ, कानपुर में अलकायदा आतंकियों का कनेक्शन खंगाल रही NIA

पाकिस्तान के पेशावर में बैठे अलकायदा का कमांडर उमर-हल-मंडी ने स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के कई शहरों को दहलाने की साजिश की थी. इस संदर्भ में NIA की टीम लखनऊ व पश्चिमी यूपी के सहारनपुर व बिजनौर में अलकायदा संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है.

  • पैरालंपिक शूटर नरेश कुमार शर्मा की याचिका पर अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी

पैरालंपिक शूटर नरेश कुमार शर्मा की टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए चयनित नहीं किए जाने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 23 अगस्त को करने के आदेश दिये हैं.

  • Delhi High Court: रेप के आरोपी नेवी ऑफिसर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान नेवी ऑफिसर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि आरोपी यह कैसे कह सकता है कि उसने महिला के साथ खेल-खेल में यौन संबंध बनाए और बाद में कहने लगे कि महिला ने पैसे ऐंठने के लिए केस दायर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.