ETV Bharat / city

स्वामी दयानंद अस्पताल में हो रहा पार्क का सौंदर्यीकरण

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 11:53 AM IST

स्वामी दयानंद अस्पताल में स्थानीय निगम पार्षद के जरिए एक पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.

beautification of the park is being done in swami dayanand hospital
स्वामी दयानंद अस्पताल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अस्पताल स्वामी दयानंद को स्थानीय निगम पार्षद ने एक पार्क का उपहार दिया है. पार्षद यहां एक पार्क का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं, जो आने वाले दिनों में यहां मरीजों को सुकून के कुछ पल देगा.

स्वामी दयानंद अस्पताल में पार्क का सौंदर्यीकरण

बन रहा है फुटपाथ

आने वाले कुछ दिनों में स्वामी दयानंद अस्पताल में अंदर दाखिल होने के बाद बदरंग दीवार और बेतरतीब लगे पौधों के बजाए एक खूबसूरत पार्क के दर्शन होंगे. स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार बताते हैं कि इस पार्क में तीन तरफ से चलने के लिए फुटपाथ बन रहा है और लॉन में घास के साथ ही खूबसूरत पौधे लगाए जाने हैं. इसके साथ ही इस पार्क के दीवार पर लोहे के ग्रिल भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-स्वामी दयानन्द अस्पताल कर्मियों को मिलेगा एक महीने का वेतन

यूडी से मिला है फंड

पार्षद पंवार बताते हैं कि स्वामी दयानंद अस्पताल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए नाक के समान है. इसलिए वे उसे और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने शहरी विकास विभाग से उसके लिए बजट पास कराया है. उनका कहना है कि जल्द ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक खूबसूरत पार्क मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.