हरि नगर में बिजली की नंगी तारे हादसे की आशंका, दहशत में लाेग

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:04 PM IST

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर वार्ड के आई ब्लॉक में बिना कवर वाली बिजली की तार से स्थानीय लोग परेशान हैं. कॉलोनी में लोगों के छतों से होकर नंगी तार गुजरी है. जिस वजह से आए दिन हादसा होने का खतरा बना रहता है. कई बार शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया.

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर वार्ड के आई ब्लॉक के स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर बिजली की नंगी तारों से काफी समस्या होती है. लोगाें में हादसे की आशंका बनी रहती है. 11000 वोल्ट की तार घरों की छतों से सटा हुआ निकला है. कई जगह यह तारे नंगी भी है इस वजह से कई बार हादसे भी हुए हैं.

हरि नगर में बिजली की नंगी तारे हादसे की आशंका

वहीं बारिश के दौरान यहां से चिंगारी निकलती है. इस संबंध में कई बार संबंधित लोगों और नेताओं से शिकायत की गईं हैं. उन्होंने वादा भी किया है लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया है. तार करीब आधा किलोमीटर तक फैली है.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर हत्या

ये खबर भी पढ़ेंः North MCD के पास अवैध बिल्डिंग तोड़ने का समय नहीं!


बता दें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरि नगर वार्ड आता है जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. इसी क्षेत्र के लोग छतों से होकर गुजरने वाली बिजली की नंगी तारो से परेशान हो रहे हैं. आए दिन हादसा होने का खतरा बना हुआ है. लोगों की मांग है कि इन तारों को यहां से हटाया जाए क्योंकि इसको लेकर कई बार वादे किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.