ETV Bharat / city

नालों की सफाई नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 7:43 PM IST

मानसून के दौरान जरा सी बारिश से दिल्ली दरिया बन जाती है. जल निकासी के लिए बने नालों से बारिश से जमा पानी नहीं निकल पाता और सड़कों पर बहने लगता है. ऐसा ही एक मामला विकासपुरी के बापरोला वार्ड (Baprola Ward) के प्रधान एन्क्लेव से सामने आया है. जहां नालों की सफाई नहीं (Cleaning The Drains) होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है.

Baprola drain problem after rain in Delhi
नालों की सफाई नहीं

नई दिल्ली : विकासपुरी (Vikaspuri) के बपरौला वार्ड के प्रधान एन्क्लेव में नालों की सफाई (Cleaning the drains) नहीं होने से नाले जाम हो गए हैं. उनमें गंदा पानी हमेशा जमा रहता है और जब भी बारिश होती है तो नालों का पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बपरौला वार्ड (Baprola Ward) के नालों की क्या हालत है और किस कदर इनमें कचरा भरा पड़ा है. बारिश होने पर यहां के हालात और भी नारकीय हो जाते हैं. नालों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है.

गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है.


लोगों का आरोप है कि पिछले 5 साल से यहां के हालात ऐसे ही बने हुए हैं. नालों में कचरा भरा हुआ है, जिससे इन नालों का पानी सड़कों पर जमा होना स्वाभाविक है. क्षेत्र में सफाई के प्रति उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोन करने के बाद भी यहां कोई झाड़ू लगाने नहीं आता.

यह भी पढ़ें:- नॉर्थ दिल्ली में नालों की सफाई के बाद 'भ्रष्टाचार' की गंदगी से लोग परेशान

लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक गाय सड़क के किनारे मरी पड़ी थी. कई बार सूचना देने के बाद भी उसे यहां से हटाने कोई नहीं आया. बाद में स्थानीय समाजसेवी के सहयोग से उसे हटाया गया.

यह भी पढ़ें:- रणहौला में पुल बंद, मानसून के बाद हो रही नालों की सफाई

लोगों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों और निगम पार्षदों (municipal councilors) और स्थानीय नेताओं तक कई बार पहुंचाया, लेकिन अभी तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लोगों की मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

Last Updated : Sep 29, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.