ETV Bharat / city

मौजपुर: बाग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने चलाया जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:20 PM IST

राजधानी के मौजपुर में बाग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिटाइजिंग और जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष रियाजुल हसन और स्थानीय निगम पार्षद नदीम अहमद भी मौजूद रहे.

Bagh Educational and Social Welfare Society runs awareness campaign in Maujpur at delhi
मौजपुर में जागरूकता अभियान

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान बाग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मौजपुर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजिंग और जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष सैयद रियाजुल हसन और निगम पार्षद रेशमा नदीम ने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और बिना किसी वजह से सड़कों पर न निकलें.

मौजपुर में जागरूकता अभियान

लोगों को किया जागरूक

बाग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रियाजुल हसन और समाजसेवी नदीम अहमद के नेतृत्व में विजय मौहल्ला, सुभाष मौहल्ला, बजरंगबली मौहल्ला, हनुमान मंदिर के इलाके में कोविड -19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

इसके साथ ही सभी इलाकों में बेहद सावधानी पूर्वक सैनिटाइजेशन भी किया गया. जागरूकता टीम लगातार लाउड स्पीकर की मदद से लोगों को बता रही थी कि कैसे हम थोड़ी सावधानी और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुद को और अपने परिवार को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं.

सोसाइटी अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष रियाजुल हसन ने कहा कि हमें सरकारी दिशा निर्देश शुरुआत में जरूर कुछ कठिन लग सकते हैं लेकिन सच यह है कि इन दिशा निर्देशों का पालन करने और खुद को अपने घरों में रखने से ही हम खुद को इस बीमारी से महफूज रख सकते हैं.

उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने परिवार से भी ऐसा करने को कहें. साथ ही मास्क का सदैव इस्तमाल करें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

जरूरी हो तभी निकलें घरों से बाहर

इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद नदीम अहमद ने कहा कि आज यकीनन देश के लिए कठिन समय है. ऐसे में यह हमारी भी ड्यूटी बनती है कि हम लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घरों से सिर्फ बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने खाने के लिए स्कूलों में इंतजाम किया हुआ है. इतना ही नहीं जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं उनके लिए भी कूपन की व्यवस्था से राशन का इंतजाम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.