ETV Bharat / city

बीजेपी शासित निगम दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों को बेचने जा रही है : आतिशी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:48 PM IST

दिल्ली नगर निगम का चुनाव (Municipal elections in Delhi) हाेने वाला है. निगम की सत्ता में काबिज भाजपा और दिल्ली में सरकार चल रही आम आदमी पार्टी के बीच घमासान हाेने की उम्मीद है. इसी काे लेकर दाेनाें पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं.

आप
आप

नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित होने में अभी कुछ समय (Municipal elections in Delhi) बाकी है. इस दौरान निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP is in power in corporation) पर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है. इसी कड़ी में आप प्रवक्ता आतिशी (AAP spokesperson Atishi) ने कहा कि बीजेपी शासित साउथ एमसीडी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों को बेचने की तैयारी (Proposal to auction a heritage building ) कर रही है.


आप प्रवक्ता आतिशी (AAP spokesperson Atishi) ने कहा कि निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं. पहले स्कूल बेचकर बच्चों का भविष्य बेच दिया और अब ऐतिहासिक इमारतों को बेचकर दिल्ली का इतिहास बेच रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की आगामी स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee of South Delhi Municipal Corporation) के एजेंडे में महरौली में 280 वर्ग मीटर की एक हेरिटेज बिल्डिंग को नीलामी करने (Proposal to auction a heritage building in Mehrauli) प्रस्ताव रखा है.

आप प्रवक्ता के आराेप.

इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री से मिले दिल्ली BJP विधायक, क्षेत्र की समस्याओं की दी जानकारी

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन ऐतिहासिक धरोहर से दिल्ली की पहचान होती है बीजेपी शासित एमसीडी उसे भी बेचने की तैयारी में है. साथ ही कहा कि यदि भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों को नहीं संभाल पा रही है तो वह दिल्ली सरकार को सौंप दे. दिल्ली सरकार ऐतिहासिक इमारतों की देखरेख भी करेगी और पर्यटन भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः टैक्स सेटेलमेंट के बहाने व्यापारियों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं बीजेपी नेता : आतिशी

वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और आप नेता प्रेम चौहान ने कहा कि बीजेपी यह जो प्रस्ताव लेकर आई है. इन्होंने पहले भी एक बार कोशिश की थी उस समय भी आम आदमी पार्टी ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था. इस बार भी आप चुप नहीं बैठेगी. साथ ही कहा कि बीजेपी को अपने इस प्रस्ताव को वापस लेना ही होगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.