ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से दिल्ली पुलिस के ASI ने गंवाई जान

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:38 PM IST

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली पुलिसकर्मी भी वायरस के चपेट में आने से जान गंवा रहे हैं. कोरोना से अभी तक 37 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

ASI Surendra
एएसआई सुरेंद्र

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण का कहर दिल्ली पुलिस परिवार पर भी लगातार जारी है. एक सप्ताह के भीतर दिल्ली पुलिस के तीसरे जवान की मौत हो गई है. मंगलवार को अशोक विहार थाने में तैनात एएसआई सुरेंद्र की मौत हो गई. कोरोना से अभी तक 37 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंःमैक्स अस्पताल का आरोप: हमारे ऑक्सीजन टैंकर को एम्स भेजा गया


जानकारी के अनुसार, एएसआई सुरेंद्र अशोक विहार थाने में तैनात थे. बीते कुछ दिनों से, उनकी तबियत खराब थी. इसके चलते, उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी मिलने पर वह घर चले गए. घर पहुंचते ही, उन्होंने दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी परिवार की तरफ से पुलिस अधिकारियों को दी गई. सोमवार को ही समयपुर बादली थाने में तैनात हवलदार हरीश ने कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

37 पुलिसकर्मी की हुई कोरोना से मौत
मार्च 2020 में कोविड-19 की शुरुआत के साथ दिल्ली पुलिस के जवान, इसके संक्रमण की चपेट में आने लगे थे. अभी तक दिल्ली पुलिस के 8,000 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 37 पुलिसकर्मी कोविड-19 से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली पुलिस के 90 फ़ीसदी से ज्यादा जवानों ने कोविड-19 वैक्सीन की डोज भी ले ली है. इसके बावजूद संक्रमण एवं मौत के मामले थम नहीं रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.