ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं : अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 5:04 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना के मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन संक्रमण हल्के हैं. सरकार इसपर नजर रख रही है. केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल किसी को घबराने की (Corona cases increased but no need to panic ) जरूरत नहीं है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ (Corona cases increased in Delhi) रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है. दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना के मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन संक्रमण हल्के हैं. मामूली बुखार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसपर नजर रख रही है. जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी उसे उठाया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल किसी को घबराने की (Corona cases increased but no need to panic ) जरूरत नहीं है. बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को संक्रमण दर बढ़कर 14.97 फीसदी हो गई है. 24 घंटे के दौरान 2423 नए केस दर्ज हुए हैं जो तीन फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. तीन फरवरी को 2668 केस दर्ज हुए थे. इसके अलावा दाे मरीजों की माैत भी हाे गयी थी. इससे पहले 22 जनवरी को 16.36 फीसदी संक्रमण दर थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.