ETV Bharat / city

गुजरात पहुंचे केजरीवाल : कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ, चुनाव के लिए किया तैयार

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:05 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली से आने वाले नेताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद अब अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद के दौरे पर हैं. उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आकर गुजरात में मुफ्त बिजली देने की बात कही है.

Arvind Kejriwal on Gujarat visit
Arvind Kejriwal on Gujarat visit

नई दिल्ली/अहमदाबाद : दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे. वहीं पीएम मोदी भी सोमवार को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात जाने वाले नेताओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. गुजरात में सभी राजनीतिक दल सक्रिय (political parties active in Gujrat) हो रहे हैं. हर पार्टी इस बार गुजरात में चुनाव लड़ने के मूड में है. आम आदमी पार्टी का रविवार को अहमदाबाद के नरोडा में एक कार्यक्रम था. आम आदमी पार्टी का आज विस्तारण किया गया है, जिसमें आप के राष्ट्रीय नेता इसुदान गढ़वी समेत कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

अहमदाबाद में आप संगठन में रविवार को करीब 7500 पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. अरविंद केजरीवाल गुजरात के दूसरे सबसे बड़े संगठन के 7,500 पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे. 1500 लोगों के एक संगठन की घोषणा पहले की गई थी. शपथ ग्रहण समारोह में जे नरोडा मेवाड़ा ग्रीन पार्टी प्लॉट के नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा, सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से जनता की सेवा करें. आने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाएं और उन्हें सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करें.

अहमदाबाद में आप में 7500 पदाधिकारियों का केजरीवाल ने शपथ दिलाई.

चार जुलाई को अरविंद केजरीवाल मुफ्त बिजली के मुद्दे पर सुबह 11 बजे वैष्णोदेवी सर्कल के पास टाउन हॉल कार्यक्रम करेंगे, जिसमें वे नियुक्त लोगों के साथ गुजरात में मुफ्त बिजली के मुद्दे पर चर्चा (Discuss on free electricity in gujrat) करेंगे. साथ ही राज्य के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में लोगों को 27 साल से भाजपा परेशान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.