ETV Bharat / city

ट्रांसपोर्टर का एलान, जल्द नहीं हुई मांगे पूरी तो करेंगे चक्का जाम

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:58 PM IST

देश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट सेंटर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर ( Sanjay Gandhi Transport Nagar) में मंगलवार को कई ट्रांसपोर्ट यूनियन ने मिलकर जनसभा का आयोजन किया. कई विषयों पर चर्चा भी की गई. चर्चा अपनी समस्याओं को लेकर हुई और उनका कहना है कि सरकार पिछले कई सालों से ट्रांसपोर्टर्स की मांगों को अनसुना कर रही है.

'जल्द नहीं हुई मांगे पूरी तो करेंगे चक्का जाम'
'जल्द नहीं हुई मांगे पूरी तो करेंगे चक्का जाम'

नई दिल्ली: ट्रांसपोर्टर्स ने कहा है कि सरकार द्वारा ट्रांसपोर्टर्स को अनदेखा किया जा रहा है. ट्रांसपोर्टर्स का भारी नुकसान हो रहा है. इन्हीं सब मुद्दों पर आगे चर्चा करने के लिए इस जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में फैसला लिया गया कि अगर जल्द से जल्द ट्रांसपोर्टर्स की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो बहुत जल्द सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन (transport union ) एकजुट होकर चक्का जाम करेंगी. दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाएगा. सभी जरूरी सेवाएं भी बाधित होंगी. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि लोगों को समस्या होगी, जिसके लिए सीधे तौर पर सरकार ही जिम्मेदार होगी.

आज की जनसभा में कुल 17 ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे और उनका कहना है कि वह सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (transport association) से बातचीत कर रहे हैं, जिन्होंने समर्थन दिया है कि मांगों को पूरा न होने पर वह सब एकजुट होकर चक्का जाम करेंगे ट्रांसपोर्टर्स का कहना है. पिछले तीन सालों से ट्रांसपोर्टर्स सरकार को ग्रीन टैक्स दे रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके जवाब में प्रदूषण में कोई कमी नहीं हुई तो ग्रीन टैक्स को पूरी तरीके से खत्म कर देना चाहिए. कई अन्य मांगे भी सरकार तक रखी गई और उन्हें जल्द पूरा करने की बात भी कही गई.

'जल्द नहीं हुई मांगे पूरी तो करेंगे चक्का जाम'

इसे भी पढ़ें: दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली परिवहन विभाग से की अपील

अब देखना यह होगा कि आज हुई जनसभा और उस फैसले का सरकार पर कोई फर्क पड़ता है या नहीं. क्योंकि ट्रांसपोर्टर्स द्वारा सरकार को चक्का जाम करने तक की चेतावनी दे दी गई है और अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा नुकसान आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.