ETV Bharat / city

शास्त्री पार्क: कोरोना से निपटने को तैयार है जग प्रवेश अस्पताल

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 6:18 PM IST

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आम लोगों के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुटा है. इसी कड़ी में दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भी मरीजों को हैंडल करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पूरी तैयारी में है.

Alert in jag parvesh hospital
कोरोना से निपटने को तैयार है जग प्रवेश अस्पताल

नई दिल्ली: एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने देश दुनिया में आतंक मचाया हुआ है और हर कोई खुद को इस जानलेवा वायरस से बचाने की जुगत में लगा हुआ है, वहीं अस्पतालों में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारी मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी निभाने में लगे हुए हैं. शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भी मरीजों को हैंडल करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पूरी सावधानी के साथ अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

कोरोना से निपटने को तैयार है जग प्रवेश अस्पताल

कोरोना वायरस का कहर

देश दुनिया के दूसरे हिस्सों की तरह दिल्ली में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लेकिन अस्पतालों में मौजूद स्टाफ बिना किसी डर और खौफ के बखूबी अपने काम को निडर होकर अंजाम दे रहे हैं.

मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग
यमुनापार के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल में वैसे तो कोरोना वायरस के लिए अलग से कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं, लेकिन यहां आने वाले हर मरीज को डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारी पूरी सावधानी से हैंडल कर रहे हैं. नर्सिंग स्टॉफ और अन्य कर्मचारी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं समय-समय पर अपने हाथों को भी सैनिटाइजर की मदद से साफ कर रहे हैं.


अस्पताल का स्टाफ सतर्क
इस समय जहां अस्पताल में मौजूद मरीज को जरा भी इंफेक्शन होने पर परिवार वाले दूरियां बनाने लग रहे हैं वहीं अस्पताल का स्टाफ बेहद सावधानी के साथ बिना डरे अपने काम को अंजाम दे रहा है.

दिल्ली के दूसरे इलाकों की तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भी मरीजों को हैंडल करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पूरी सावधानी के साथ अपने काम को बखूबी अंजाम देने में लगे हुए हैं. देखना यह होगा कि अस्पताल प्रशासन की मुस्तैदी किस हद तक कारगर साबित होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.