ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार के बचाव में उतरे अखिलेश त्रिपाठी, जरूरतमंद लोगों को मिलेगी राशन किट

author img

By

Published : May 31, 2021, 6:10 PM IST

Akhilesh Tripathi defendeing delhi government corona era
अखिलेश त्रिपाठी

ईटीवी भारत (etv bharat) से बातचीत के दौरान मॉडल टाउन (Model town) के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) ने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसको लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से लगातार जरूरी कदम उठाए गए. वहीं गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (mid day meal) के रूप में राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Delhi corona) की वजह से लगाए गए लॉकडाउन 2 (lockdown 2) के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच ईटीवी भारत (etv bharat) से बातचीत के दौरान मॉडल टाउन के आम आदमी पार्टी से स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के नेतृतव में दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी भली-भांति निभा रही है. दिल्ली की जनता को ऑक्सीजन दवाइयां और तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध (Health facilities available) कराई जा रही हैं.

विधायक अखिलेश त्रिपाठी.
यह भी पढ़ें:- 20 जून के बाद दिल्ली को मिलेगी स्पूतनिक, जल्दी टीका देने से बचेगी जान: सीएम केजरीवाल

दिल्ली सरकार गरीबों के सहायता के लिए तैयार

दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन की कमी (Lack of oxygen) न हो इसको लेकर दिल्ली सरकार (delhi government) की तरफ से लगातार जरूरी कदम उठाए गए और अब दिल्ली में किसी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं है. वहीं गरीब और जरूरतमंद लोगों (Needy people) की सहायता के लिए लगातार सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (mid day meal) के रूप में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही साथ सरकारी राशन की दुकान पर भी निशुल्क राशन (free ration) उपलब्ध कराया जा रहा है. हालातों को देखते हुए जरूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता के लिए जल्द ही सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों को राशन की पूरी किट (ration kit) मुहैया कराई जाएगी.


सरकार ने जनता को हर संभव सुविधा देने का किया प्रयास

मॉडल टाउन (Model town) के स्थानीय विधायक ईटीवी भारत (etv bharat) से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार का बचाव करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया है. चाहे वो ऑक्सीजन की सुविधा हो या स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं. जरूरतमंद गरीब लोगों को बकायदा राशन भी मुहैया कराया जा रहा है. आने वाले दिनों में आधार कार्ड के माध्यम से राशन लोगों को मुहैया कराया जाएगा, जबकि जल्द ही लोगों को राशन किट भी मिलना शुरू होगी, जिसमें 17-18 चीजें शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.