ETV Bharat / city

आइसा ने जेएनयू में छात्रों पर लगाए जुर्माने को वापस लेने की मांग की

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:37 PM IST

जेएनयू
जेएनयू

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ( आइसा ) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. साईं बालाजी, पूर्व उपाध्यक्ष सिमोन जोया खान सहित अन्य छात्रों पर जेएनयू प्रशासन के द्वारा पूर्व में लगाए गए जुर्माने को हटाए जाने की मांग की है.

नई दिल्ली: ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ( आइसा ) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. साईं बालाजी, पूर्व उपाध्यक्ष सिमोन जोया खान सहित अन्य छात्रों पर जेएनयू प्रशासन के द्वारा पूर्व में लगाए गए जुर्माने को हटाए जाने की मांग की है. वहीं आइसा का आरोप है कि जेएनयू के तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार के द्वारा कैंपस में पोस्टर चस्पा करने को लेकर छात्रों पर यह जुर्माना लगाया गया था. जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें अगले सेमेस्टर में पंजीकरण के लिए रोक दिया है.


वहीं छात्र संगठन का आइसा का आरोप है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन. साईं बालाजी व अन्य छात्रों ने तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते थे. जिसके कारण उन पर और अन्य छात्रों पर प्रशासन के द्वारा जुर्माना लगाया गया है. इसके चलते अब अगले सेमेस्टर में पंजीकरण से रोका जा रहा है. वहीं छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सभी छात्रों पर लगाए गए जुर्माने को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.