ETV Bharat / city

तेज हवा ने कम किया दिल्ली का प्रदूषण, 305 दर्ज हुआ AQI

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:14 PM IST

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सुबह 11 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है.

pollution levels 305 recorded in delhi
प्रदूषण के स्तर में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट, 305 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स.

नई दिल्ली : गुरुवार की सुबह राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सुबह 11 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है. दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और वजीरपुर का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 344 और 380 दर्ज किया गया.

हवा की गति से पड़ा फर्क
प्रदूषण नियंत्रण समिति से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अब धुंध की मात्रा में भी कमी आई है, जिससे प्रदूषण के ग्राफ में गिरावट आ रही है. कुछ दिनों पहले तक राजधानी दिल्ली में धुंध की मात्रा ज्यादा होती थी कि प्रदूषण के कण धुंध में मिलकर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहे थे.

ये भी पढ़ें : राऊज एवेन्यू कोर्ट: प्रिया रमानी के खिलाफ MJ अकबर की याचिका पर सुनवाई आज

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
शादीपुर 335
डीटीयू351
आईटीओ 363
सीरीफोर्ट304
आरकेपुरम325
आया नगर236
लोधी रोड215
नॉर्थ कैंपस314
मथुरा रोड291
एयरपोर्ट218
नजफगढ़220
विवेक विहार356
रोहिणी328
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.