ETV Bharat / city

AIIMS आरडीए ने डॉ श्रीनिवास को महासचिव पद से हटाया

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:55 AM IST

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन में एक बड़ा उलटफेर किया गया है. आरडीए के महासचिव डॉ श्रीनिवास राजकुमार को उनके कथित गैर पेशेवर रवैये के चलते महासचिव पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है.

AIIMS RDA removes Dr. Srinivas from the post of General Secretary in delhi
डॉ श्रीनिवास को महासचिव को पद से हटाया

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन में एक बड़ा उलटफेर हो गया है. आरडीए के महासचिव डॉ श्रीनिवास राजकुमार को उनके कथित गैर पेशेवर रवैये के चलते उन्हें दो तिहाई बहुमत वोट से महासचिव पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है.

AIIMS RDA removes Dr. Srinivas from the post of General Secretary in delhi
डॉ श्रीनिवास को महासचिव को पद से हटाया

इन आरोपों के कारण हुआ ऐसा

उनके ऊपर पीपीई किट में गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा कर एम्स की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाने, आरडीए के दूसरे सदस्यों को भरोसे में लिए मीडिया में अनावश्यक प्रतिक्रिया देने, आरडीए अध्यक्ष को नजरअंदाज करने और अपने साथियों के साथ खराब व्यवहार समेत करीब आधा दर्जन आरोप डॉ श्रीनिवास के ऊपर लगाए गए.

AIIMS RDA removes Dr. Srinivas from the post of General Secretary in delhi
डॉ श्रीनिवास को महासचिव को पद से हटाया

आरडीए अध्यक्ष ने दी जानकारी

आरडीए अध्यक्ष डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि डॉ श्रीनिवास को 29 मई को ही आरडीए सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था. इसके बावजूद उन्होंने आरडीए के अधिकृत महासचिव की हैसियत से मीडिया में प्रतिक्रिया दी, जो बिल्कुल गैरकानूनी है.

AIIMS RDA removes Dr. Srinivas from the post of General Secretary in delhi
डॉ श्रीनिवास को महासचिव को पद से हटाया

इसके लिए नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डॉ आदर्श ने डॉ श्रीनिवास को आदर सहित सर कहते हुए उनके फील्ड की योग्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ श्रीनिवास अपनी फील्ड में माहिर हो सकते हैं, लेकिन वह निसंदेह एक टीम प्लेयर नहीं हैं, जो आरडीए जैसी संगठन को चलाने के लिए जरूरी है.

एम्स की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं

डॉ अजय ने बताया कि आरडीए को भरोसे में लिए बिना मीडिया स्टेटमेंट जारी करना गलत है. वहीं डॉ अंबिका ने कहा कि एम्स की प्रतिष्ठा के सामने डॉ श्रीनिवास के साथ समझौता नहीं कर सकती. इसी तरह डॉ अजित, डॉ अमरदीप और डॉ पांडू ने भी डॉ श्रीनिवास के खिलाफ वोट किया.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.