ETV Bharat / city

रोती हुई बोलीं सांसद अनारकली, 20 साल पहले वाले से भी ज्यादा बुरा है ये तालिबान

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:38 PM IST

afghan mp anarkali kaur in delhi
आज का तालिबान

अफगानिस्तान की एक सांसद अनारकली कौर रविवार को भारत पहुंचीं. वह अपने देश के हालात बयां करने के दौरान रो पड़ीं. उनका कहना है कि मीडिया में जो तस्वीरें सामने आती हैं उससे कहीं ज्यादा खौफजदा मंजर देखने को मिलता है.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ है. हर कोई वहां से बस निकल जाना चाहता है. कई अफगानी नागरिक मुल्क छोड़कर अलग-अलग देश जा चुके हैं. इसी कड़ी में अफगानिस्तान की एक सांसद अनारकली कौर रविवार को भारत आईं. अपने देश के हालात बयां करने के दौरान अनारकली रो पड़ीं.

अनारकली कौर ने कहा कि तालिबान अब भी नहीं बदला है. शायद आज का तालिबान 20 साल पहले वाले तालिबान से भी ज्यादा बुरा है. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले, तालिबान सोचता था कि सिख और हिंदू किसी भी अधिकार के हकदार नहीं हैं क्योंकि वे मुस्लिम नहीं हैं. जब तालिबान के एक प्रवक्ता ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया, तो उसने सिखों और हिंदुओं का उल्लेख नहीं किया. यह अनिश्चित है कि भविष्य में उनके पास कोई अधिकार होगा या नहीं. तालिबान ने अभी तक अपनी सरकार का एलान नहीं किया है कि कौन राष्ट्रपति होगा.

ये भी पढ़ें : भारत में रह रहे अफगानियों ने किया विरोध प्रदर्शन, भारत सरकार से है ये मांगें

अनारकली कौर ने कहा कि आज अफगानिस्तान से जो लोग घरों से निकल रहे हैं. उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है. गर्मी के मौसम में हमें रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक इंतजार करना पड़ा. आए दिन एयरपोर्ट के आसपास फायरिंग की घटनाएं होती रहती थीं. इस फायरिंग में रोजाना 3-4 लोगों की मौत हो जाती है. वहां के लोगों के दिलों में खौफ है.

ये भी पढ़ें : अफगान उपराष्ट्रपति ने 51 मिलियन डॉलर नकद के साथ दुबई के लिए उड़ान भरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.