ETV Bharat / city

JNU में CUET के तहत होगा दाखिला, AC की बैठक में हुआ फैसला

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:05 PM IST

admission in jnu by cuet from next session
admission in jnu by cuet from next session

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में CUET (Common University Entrance Test) के जरिए एडमिशन होगा. विश्वविद्यालय के 159वीं अकादमिक काउंसिल में यह फैसला लिया गया है. अगले सत्र यानी 2022-23 से ही CUET से दाखिला शुरू हो जाएगा.

नई दिल्ली : अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jnu entrance test) में भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. यह फैसला विश्वविद्यालय की 159वीं अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया. जेएनयू में वर्ष 2019 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में आयोजित कर रही है.


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित हुई अकादमिक काउंसिल की 159वीं बैठक में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत एडमिशन लेने का फैसला किया गया है. यह जानकारी डायरेक्टर ऑफ एडमिशन प्रोफेसर जयंत कुमार त्रिपाठी ने दी. उन्होंने कहा कि यह फैसला अकादमिक काउंसिल की 157वीं बैठक जो कि 22 मार्च 2021 में हुई थी, में पहले ही लिया जा चुका था. अब उसे अपनाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अकादमिक काउंसिल की बैठक में विभिन्न विभागों के डीन ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालय की परीक्षा देने का भार कुछ कम होगा. साथ ही कहा कि कुछ लोग CUET को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं.



वहीं जेएनयू के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन प्रोफेसर जयंत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जेएनयू में वर्ष 2019 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में देश भर के अलग-अलग शहरों में सफलतापूर्वक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. मालूम हो कि पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत एडमिशन लेने का फैसला किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.