ETV Bharat / city

हरी नगर आश्रम में आदेश गुप्ता ने सील किया शराब का ठेका

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 5:20 PM IST

आश्रम चौक हरी नगर में खोले गए शराब के ठेके को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सील कर दिया. उन्होंने कहा कि नई शराब नीति की वजह से मजदूर वर्ग के लोग काम पर नहीं जा रहे हैं. बल्कि शराब खरीदने के लिए लाइनों में लग रहे हैं.

delhi update news
आदेश गुप्ता ने सील किया शराब का ठेका

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति (new excise policy) को लेकर राजनीति गर्म है. आगामी नगर निगम चुनाव (mcd election) में विपक्षी पार्टियों ने इसको बड़ा मुद्दा बनाया है. विपक्षी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) को घेर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को आश्रम चौक हरी नगर में खोले गए शराब (liquor shop in hari nagar) के ठेके को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सील कर दिया.

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर ठेके को सील किया. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में नई शराब नीति की वजह से मजदूर वर्ग के लोग काम पर नहीं जा रहे हैं. बल्कि शराब खरीदने के लिए लाइनों में लग रहे हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर शराब के ठेके खुलने में पैसे का लेन देन नहीं हुआ है तो तत्काल इसको वापस लिया जाए. वहीं एसडीएमसी सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि नियमों के विरुद्ध खोले गए ठेके को आदेश गुप्ता जी के द्वारा सील किया गया है.

आदेश गुप्ता ने सील किया शराब का ठेका

ये भी पढ़ें : नई शराब नीति के खिलााफ दिल्ली में बीजेपी करेगी चक्काजाम

दिल्ली के आश्रम चौक हरी नगर में नई आबकारी नीति के तहत शराब का ठेका खोला गया था. यहां पर शराब की बिक्री भी हो रही थी. इस शराब के ठेके के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. भाजपा का दावा है कि यह ठेका नियमों के विरुद्ध जाकर खोला गया था. इसकी वजह से इसको सील किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.