ETV Bharat / city

'सिंगापुर नहीं पहले दिल्ली को दिल्ली तो बना दे केजरीवाल सरकार', बजट पर बोले आदेश गुप्ता

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 6:30 PM IST

दिल्ली सरकार साल के बजट पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे झूठ का पुलिंदा बताया है. गुप्ता ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ वादे करती है.

budget of delhi government  delhi budget  reactions of delhi budget  delhi budget 2021  दिल्ली सरकार का बजट  दिल्ली बजट प्रतिक्रिया  केजरीवाल सरकार का बजट  दिल्ली बजट 2021
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार साल 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए अपना बजट पेश कर चुकी है जिसके ऊपर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दिन भर से लगातार आ रही है. बजट पर अब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे झूठ का पुलिंदा बताया है.

बजट पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार हर बार बजट में वादे करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली को सिंगापुर छोड़कर पहले दिल्ली ही बना दें.

ये भी पढ़ें : बजट: 2047 तक दिल्ली बनेगी सिंगापुर, केजरीवाल सरकार का 'फ्यूचर प्लान'

आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि पिछले जितने भी बजट दिल्ली सरकार ने पेश किए हैं उनके मुकाबले इस बार के बजट में हर क्षेत्र में वित्त की कटौती की गई है.

गुप्ता ने आगे कहा कि वर्तमान को दरकिनार करते हुए आज सरकार बजट में 2047 तक के वायदे कर रही है और 2047 तक की बातें कर रही है जो कि बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर मोर्चे पर अच्छी लगने वाली सिर्फ बातें ही कही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बजट से खुश दिखे लोग, बोले- नई योजनाएं अच्छी पर पुरानी की खामियों को भी दूर करे सरकार

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह बजट दिल्ली की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. वह बोले आज दिल्ली की सबसे बड़ी जरूरत प्रदूषण से निजात पाना, बसों की संख्या बढ़ना और शिक्षा के क्षेत्र में है जहां सरकार ने कोई काम नहीं किया है और ना ही ऐसी कोई बड़ी घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.