ETV Bharat / city

आदर्श नगर पुलिस ने झपटमार के साथ नाबालिग को भी पकड़ा

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:26 PM IST

आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल फोन और एक लूटी हुई स्कूटी बरामद की है.

Adarsh Nagar police caught minor along with snatcher
Adarsh Nagar police caught minor along with snatcher

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात स्नैचर के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा किया है. आदर्श नगर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल फोन और एक लूटी हुई स्कूटी बरामद की है. आरोपी कई आपराधिक घटनाओं में भी शामिल है. पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 23, 24 फरवरी को स्कूटी सवार दो लोगों ने मोबाइल फोन छीन लिया. इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया.

जिसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसके आधार पर पता चला कि स्कूटी और स्नैचिंग दोनों ही घटनाएं एक जैसी हैं, सूचना के आधार पर टीम ने चोरों को पकड़ लिया. जिनमें से एक नाबालिग और दूसरे आरोपी की पहचान शारिक के रूप में की गई जो कि 20 साल का है वह जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है.

आदर्श नगर पुलिस ने झपटमार के साथ नाबालिग को भी पकड़ा

जिसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसके आधार पर पता चला कि स्कूटी और स्नैचिंग दोनों ही घटनाएं एक जैसी हैं, सूचना के आधार पर टीम ने चोरों को पकड़ा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच लगातार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.