ETV Bharat / city

किशोरी के अपहरण में राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी, किशोरी की तलाश जारी

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 11:02 PM IST

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेलवे स्टेशन से एक किशोरी को अगवा कर फरार हुए शख्स को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन से एक किशोरी को अगवा कर फरार हुए शख्स को क्राइम ब्रांच (crime branch) ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं किशोरी की तलाश की जा रही है.

डीसीपी राजेश देव (DCP Rajesh Dev) के अनुसार वांछित चल रहे बदमाशों को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी. इस दौरान सिपाही मोहित को सूचना मिली कि पंजाब का रहने वाला कमल 20000 रुपये का इनामी है. वह राजस्थान के गंगानगर में छिपा हुआ है. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि वह श्रीगंगानगर में नेहरू पार्क के पास मौजूद है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर गगन भास्कर की देखरेख में एसआई संदीप की टीम ने छापा मारकर राजस्थान से उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.

इसे भी पढ़ें:भीड़ ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

आरोपी इस लड़की को हापुड़ ले गया था. वह कई दिनों तक होटल में रहा. इसके बाद वह राजस्थान चला गया था. गंगानगर में वह नाम बदलकर काम कर रहा था. वह बिना सिम कार्ड के मोबाइल को इस्तेमाल करता था और केवल फ्री के वाईफाई से ही बातचीत करता था. लोकल पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है. यह केस सुरेंद्र सोलंकी नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया था.

इसमें उसने बताया था कि वह नाबालिग सहित कुछ लोगों के साथ पंजाब से ट्रेन में चढ़ा था. इसके बाद उन्होंने 4 मई को दिल्ली से तेलंगाना एक्सप्रेस हैदराबाद के लिए ली. पीड़ित लड़की टॉयलेट के लिए गई लेकिन वापस नहीं आई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि उसे कमल ने अगवा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.