ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अवैध पटाखों की दुकान में हुआ था धमाका, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 1:40 PM IST

गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम पुलिस ने हजारों रुपये के अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी आरोपी की पटाखों की दुकान में बुधवार शाम को अचानक आग लगने से धमाका हो गया था.

गाजियाबाद: अवैध पटाखों की दुकान में हुआ था धमाका
गाजियाबाद: अवैध पटाखों की दुकान में हुआ था धमाका

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली के दिन अवैध रूप से पटाखों की बिक्री का कार्य तेजी से चल रहा है. इस पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. मधुबन बापूधाम पुलिस ने हजारों रुपये के अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी आरोपी की पटाखों की दुकान में बुधवार शाम को अचानक आग लगने से धमाका हो गया था.

गाजियाबाद में हर तरह के पटाखों को जलाने के लिए रोक रखी गई है. प्रदूषण का लेवल गाजियाबाद में 400 के करीब पहुंच गया है. जिसके चलते प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध पटाखों पर अभियान भी चलाया हुआ है. मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस ने संजय नगर सेक्टर 23 से प्रशांत नाम के एक आरोपी को हजारों रुपये के पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है. इस मौके पर उसका साथी प्रदीप भागने में कामयाब रहा. आरोपी इन पटाखों को चोरी छिपे बेच रहा था.

ये भी पढ़ें:-‘राम मंदिर’ में दीपावली मनाएंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, कैबिनेट मंत्री भी होंगे साथ



दिवाली पर पुलिस के लिए इस बार बड़ी चुनौती है. एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है तो वही प्रदूषण से निपटने वाले उपायों को भी करवाना है. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करवाना है. सभी जिम्मेदारी को पुलिस और प्रशासन के लोग बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह पटाखे ना जलाएं. अगर उन्हें कहीं से अवैध रूप से पटाखे बिकने की खबर मिलती है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.