ETV Bharat / city

‘राम मंदिर’ में दीपावली मनाएंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, कैबिनेट मंत्री भी होंगे साथ

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 11:12 AM IST

दिल्ली सरकार इस बार भी दिवाली के अवसर पर पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इसका सीधा प्रसारण शाम सात बजे होगा. इस बार की पूजा राम मंदिर के रेप्लिका में की जाएगी. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी कैबिनेट मंंत्री शामिल होंगे.

राम मंदिर
राम मंदिर

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम सात बजे दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में बने ‘राम मंदिर’ में दीपावली मनाने जा रहे हैं. ये राम मंदिर एक टेम्पररी स्ट्रक्चर है, जिसे दिल्ली सरकार ने तैयार करवाया है. इस दौरान दिल्ली सरकार के सभी मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही, इसका लाइव प्रसारण होगा.

बीते साल की तरह इस साल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक तौर पर दिवाली पूजन करने जा रहे हैं. उनका मानना है कि इस दौरान अगर दिल्ली के सभी लोग दिवाली पूजन करें, तो इससे एक अलग वाइब्रेशन का संचार होगा. हालांकि, इस बार दिवाली के सार्वजनिक आयोजन में राम मंदिर थीम रखी गई है. त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार नहीं राम मंदिर का एक रेप्लिका तैयार करवाया है, जहां मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री पूजन करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-बंदी छोड़ दिवस पर केजरीवाल ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले राम मंदिर को लेकर फ़िक्र दिल्ली सरकार के इस क़दम को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि राम मंदिर के साथ ही आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के हिन्दू वोटरों और भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक को हासिल करना चाहती है. जानकार कहते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अयोध्या दौरा, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या दर्शन शामिल करना और अब राम मंदिर की रेप्लिका में दिवाली पूजन करना इसी रणनीति का हिस्सा है. हालाँकि आम आदमी पार्टी लगातार ये कहती आई हैकि राम मंदिर में करोड़ों लोगों की आस्था है और इस आस्था को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. बीते दिन तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक सवाल के जवाब में ये तक कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ़ चुनाव में राम है जबकि आम आदमी पार्टी के हर काम और योजना में राम हैं.


कोरोना के मद्देनज़र इस बार दीपावली के मौक़े पर पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाया गया है. लोगों से अपील की गई है कि घर में अधिक से अधिक दीये जलाएं. इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाम सात बजे दिल्ली सरकार में मंत्रियों के साथ दिल्ली के सभी लोगों से दीपावली मनाने की अपील की है. ये एक वर्चुअल कार्यक्रम है जिसमें लोगों को वहाँ पहुँचने की इजाज़त नहीं है. लिहाज़ा, लोगों को अपने घर बैठकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.