ETV Bharat / city

फूड डिलीवरी बॉय से हुई लूट, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 4:35 PM IST

साउथ दिल्ली के हौज खास थाना पुलिस टीम ने फूड डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है.

accused arrested in the robbery case with food delivery boy
फूड डिलीवरी ब्वॉय से लूट मामले मे आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाना पुलिस टीम ने फूड डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.

डिलीवरी बॉय से लूट का आरोपी गिरफ्तार
फूड डिलीवरी बॉय से लूट
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक फूड डिलीवरी बॉय ने 8 अप्रैल को पीएस हौज खास में रात 8:07 बजे PCR कॉल के माध्यम से सूचना दी कि एक व्यक्ति उसके पास आया और ₹800 लूट कर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.


टीम का किया गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए हौज खास थाने के एसएचओ अक्षय कुमार रस्तोगी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें दीपक यादव हेड कांस्टेबल अब्दुल कुलदीप और ओमप्रकाश को शामिल किया गया.


CCTV फुटेज से पकड़ा गया आरोपी

टीम ने जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक गहरे रंग की स्कूटी दिखाई दी और उसके नंबर की जांच कर आरोपी की पहचान मालिक प्रशांत से मेल खाती थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल नीले रंग की स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.