ETV Bharat / city

जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर युवती के साथ छेड़छाड़ करनेवाला आरोपी 35 दिन बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 12:39 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करनेवाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. वह दो जून को घटना के बाद नेपाल भाग गया था. लेकिन वह 19 जून को पुनः दिल्ली आ गया. इस दौरान वह छिपा रहा. जब वह साकेत कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

जोरबाग घटना का आरोपी गिरफ्तार
जोरबाग घटना का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः जोरबाग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक महीने पहले एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने आरोपी मानव (40) को साकेत कोर्ट के गेट नंबर दो से पकड़ा है. संभवतः वह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था. आरोपी घटना के बाद नेपाल भाग गया था. वह दिल्ली के मुबारकपुर और गुरुग्राम में रहता है.

पिछले महीने दो जून को गुरुग्राम की एक युवती दिल्ली के येलो लाइन मेट्रो पर यात्रा कर रही थी. उस दौरान उससे एक शख्स ने दिल्ली विश्वविद्यालय जाने के लिए पता पूछा. इसके बाद युवती जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतर गई. वह शख्स उसके पीछे-पीछे चलने लगा. युवती प्लेटफार्म पर बैठकर कैब बुक कर रही थी, तभी आरोपी उसके पास आया और फाइल दिखाकर पता कंफर्म करने के लिए कहा. जब वो कागज देख रही थी, तभी आरोपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. युवती वहां से भाग गई. उसने सारी घटना को ट्विटर पर बयां की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.

जोरबाग घटना का आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन ने आरोपी को पकड़ने के लिए डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों को लगाया था. इस दौरान तकरीबन 1000 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और इसके लिए टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली गई. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चार जून को इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली से नेपाल भाग गया और वह बाद में पोखरा पहुंचा. वहां कुछ दिन मौज मस्ती करने के बाद वह काठमांडू और अन्य जगह पर घूमने चला गया. इसी बीच उसे जानकारी मिली कि दिल्ली पुलिस उसके धरपकड़ के लिए लगी हुई है. वह वापस गुरुग्राम सड़क के रास्ते आया.

ये भी पढ़ेंः सोनिया विहारः बुजुर्ग पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी की भी जमकर पिटाई, हालत गंभीर

वह पिछले महीने 19 जून को गुरुग्राम आ चुका था. उसके बाद उसने गुरुग्राम में पहले सेशन कोर्ट में फिर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली. लेकिन दोनों जगह से इसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. इस दौरान वह पुलिस की नजर से बचने के लिए देहरादून और मसूरी में भी छिपा रहा. किसी तरह से राहत नहीं मिलने के बाद वह वकील के कहने पर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा लेकिन पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.