ETV Bharat / city

चोरी के मामले में दो महिला के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषण बरामद

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:43 PM IST

दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चिराग जो की पुरुष आरोपी है, महिला आरोपी मिथलेश और दुर्गेश्वरी के रूप में की गई है. इनके पास से 7 जोड़ी सोने के कान के छल्ले, एक सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, अपराध में शामिल कपड़े और एक स्कूटी को बरामद की गई है.

accused along with two women arrested for theft case in maidangarhi
चोरी के मामले में दो महिला के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषण बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ दो महिला आरोपी शामिल है. इसके साथ ही इनके पास से पुलिस टीम ने 7 जोड़ी सोने के कान के छल्ले, एक सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, अपराध में शामिल कपड़े और एक स्कूटी को बरामद की गई है. आरोपी की पहचान चिराग जो की पुरुष आरोपी है, महिला आरोपी मिथलेश और दुर्गेश्वरी के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

शिकायतकर्ता ने पीएस मैदानगढ़ी में दी थी शिकायत

दरअसल, शिकायतकर्ता शंभू दयाल ने पीएस मैदानगढ़ी में शिकायत करते हुए बताया कि वह छत्तरपुर में एक ज्वेलरी की दुकान को चलाते है. इसी दौरान दो महिलाएं उनकी दुकान पर आईं और उनसे बालियां दिखाने को कहा. उन्होंने उन्हें बालियां दिखाईं और कुछ समय बाद वे दुकान से चले गईं. जिसके बाद जांच के दौरान उनकी दुकान से बालियों का एक डिब्बा गायब था. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों महिलाओं ने 50 ग्राम वजन के सोने के आभूषण के बक्से को चुरा लिया था.

पुलिस टीम का किया गया गठन

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने मैदानगढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई उमेश यादव, एएसआई किशोर हेडकॉन्स्टेबल पंकज कॉन्स्टेबल कमल प्रकाश, सोमवीर और महिला कॉन्स्टेबल सिखा और शीला को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़कियों को परेशान करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने पकड़ा

सीसीटीवी फुटेज में मिला सबूत

टीम ने शुरू में दुकान और आस-पास के स्थान के सीसीटीवी फुटेज देखीं. जिसके विश्लेषण पर यह पता चला कि कथित महिलाएं एक पुरुष आरोपी के साथ धातु की लाल रंग की स्कूटी पर आई थीं, जो दुकान के बाहर इंतजार कर रही थी.

परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि

जांच के बाद दोनों महिलाओं को पकड़ा गया और मामले में आरोपी चिराग को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ पर यह पता चला कि आरोपी महिलाओं के पूरे परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है, कथित महिलाओं के दो बड़े बेटे हत्या, डकैती, स्नैचिंग और चोरी के आपराधिक मामलों में लिप्त पाए गए.

पुलिस जांच में जुटी

वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूटी और जेवर बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.