ETV Bharat / city

AATS टीम ने चार शार्प शूटर्स को किया गिरफ्तार, गन पॉइंट पर करते थे लूट

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:29 AM IST

एएटीएस टीम ने चार शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश कई मामलों में शामिल रह चुके हैं. इनफॉर्मर द्वारा दी गई सूचना पर एएटीएस की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

AATS team arrested four sharp shooters they used to rob at gunpoint
चारों बदमाशों को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने राजू बसोदी और संदीप उर्फ काला जठेदी गैंग के चार शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मोहित, मोनू उर्फ संजय, हरिओम और मुकेश के रूप में हुई है. यह चारों बदमाश हत्या, आर्म्स एक्ट, लूटपाट, चोरी, रंगदारी और एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में शामिल रह चुके हैं.

इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, ₹87000, फॉर्च्यूनर कार, 4 एंड्राइड मोबाइल और गाड़ियों के फेक नंबर प्लेट बरामद किए है.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बिंदापुर थाना इलाके में एक घर में घुसकर गन पॉइंट पर साढ़े 3 लाख कैश, लाखों की ज्वेलरी लूटने की शिकायत मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले की एएटीएस टीम को इस मामले की तहकीकात करने के लिए लगाया गया.

खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज

एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर रामकिशन यादव, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआई रणधीर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, जगत सिंह , कॉन्स्टेबल सोनू, अरविंद और मनीष की टीम ने इस मामले को सुलझाने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज जांच कर इनफॉर्मर्स को तैनात किया.

हरियाणा के गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

इनफॉर्मर द्वारा दी गई सूचना पर एएटीएस की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेड कर आरोपी मोहित को उसके दोनों साथी संजय, मुकेश और हरिओम को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.