ETV Bharat / city

AATS स्टाफ ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक स्नैचर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली की AATS स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात मोबाइल स्नैचर सह रिसीवर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.(AATS staff arrested snatcher cum receiver with stolen mobile phones)

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली की AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर सह रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद करते हुए कई मामलों का खुलासा किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन निवासी नई दिल्ली के रूप में की गई है. बता दें कि यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर छापेमारी करते हुए की गई है.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले में चोरी के मामले पर काम करने और ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए AATS स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी और पश्चिम जिले के मोबाइल और गैजेट्स की दुकानों से चोरी के मामलों पर भी टीम काम कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक हताश अपराधी जो आदतन स्नैचर सह रिसीवर है, वह इलाके में आने वाला है. इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इसके बाद एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल राकेश मोहित और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र को शामिल किया गया.

AATS स्टाफ ने चोरी के 7 मोबाइल फोन के साथ एक स्नैचर सह रिसीवर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सुरक्षा को लेकर लगाए CCTV चोरों के निशाने पर, AATS ने मास्टरमाइंड को दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार टीम ने जाल बिछाया और थोड़ी देर इंतजार करने के बाद स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन जरूरतमंद मजदूरों को बेच देता था. नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल को को बेचता था. उसने आगे खुलासा किया कि उसने विक्की उर्फ मंडल निवासी कापसहेड़ा के साथ भी चोरी की थी, जिसे हाल ही में दक्षिण पश्चिम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.