ETV Bharat / city

द्वारका: AATS पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:49 PM IST

AATS police team arrested two vehicle thieves in Dwarka
एएटीएस पुलिस

द्वारका की एएटीएस पुलिस टीम ने एक स्कूटी पर बैटरी चोरी करके जा रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मुस्ताकीन और चंदन के रूप में हुई है.

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस टीम ने एक स्कूटी पर बैटरी चोरी करके जा रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मुस्ताकीन और चंदन के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने इन दोनों के पास से चोरी की स्कूटी, बाइक और बैटरी भी बरामद की है.

पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
बैरिकेड लगाकर स्कूटी को पकड़ाडीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की देखरेख में उनकी टीम 100 फूट रोड पर उत्तम नगर टर्मिनल से काली बस्ती तक वाहनों की चेकिंग कर रही थी. जिस दौरान उन्हें बिना नंबर प्लेट की एक होंडा स्कूटी आते हुए दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत स्कूटी चालक को स्कूटी रोकने का इशारा किया. पुलिस का इशारा देखते ही स्कूटी चालक ने स्कूटी की स्पीड बढ़ा कर वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस टीम ने तुरंत बैरिकेड लगाकर स्कूटी को पकड़ लिया. पुलिस टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से सागरपुर थाना इलाके से चुराई एक बैटरी बरामद हुई, वही जब स्कूटी की जांच की गई तो वह भी चोरी की निकली. पूछताछ के बाद चोरी की मोटरसाइकिल भी हुई बरामदपुलिस टीम ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले आगे पूछताछ की गई तो पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके ठिकाने से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की. जो रनहोला थाना इलाके से चुराई गई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.