ETV Bharat / city

द्वारका में एनकाउंटर के बाद दाे बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:50 PM IST

arrset
arrset

द्वारका जिले की AATS Police काे गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश द्वारका सेक्टर 14 के मेट्रो स्टेशन के पास आने वाले हैं. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया. दाे बदमाश पहुंचे, राेकने काे काेशिश की ताे फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. उसके बाद जाे बदमाश पुलिस के हाथ लगा उससे 10 मामले सुलझ गये.

नई दिल्लीः द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस (AATS Police of Dwarka District) ने एनकाउंटर (encounter) के बाद लूट और ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों में शामिल रहे दाे बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान राहुल कुमार और श्रवण उर्फ अन्ना के रूप में हुई है. ये दोनों राजापुरी का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार राहुल पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 25 मामले दर्ज हैं.

इनके पास से एक बाइक, एक पिस्टल, एक कट्टा, दाे जिंदा कारतूस और पांच खाली कारतूस मिले हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक और साेने की दाे चेन बरामद की है. पूछताछ के बाद 10 मामलों का खुलासा हुआ है. हाल में मोहन गार्डेन और सागरपुर इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदात (snatching incident) के बाद सीसीटीवी जांच से दोनों वारदातों में आरोपियों और तरीकों में समानता पाये जाने पर पुलिस उनकी पहचान करने में लग गयी.

ये खबर भी पढ़ेंः हाई अलर्ट के बीच गोगी की हत्या का बदला, देखती रह गई पुलिस

पुलिस ने बताया कि जिले में हो रही लूट, स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग की वारदातों को देखते हुए पुलिस सजग थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के द्वारका इलाके में देखे जाने का पता चला. पुलिस काे सूचना मिली कि द्वारका सेक्टर 14 के मेट्रो स्टेशन के पास किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आने वाले हैं. एसीपी विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, हेड कांन्स्टेबल विजय, हेड कॉन्स्टेबल राम राय, कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल राजबीर और अन्य की टीम को लगाया गया.

ये खबर भी पढ़ेंः रेप केस मैनेज करने के लिए दुष्कर्म आरोपित सब इंस्पेक्टर से रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने सेक्टर 14 के मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगाया. वहां पहुंचे बाइक सवार दो लाेगाें काे रोकने की कोशिश की जिस पर दाेनाें भागने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में कॉन्स्टेबल राजबीर और कॉन्स्टेबल संदीप पर फायर भी किया. बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें राहुल के दाएं पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया और उसके पास से हथियार बरामद की गयी. आराेपियाें के पास से बरामद बाइक के उत्तम नगर इलाके से चोरी का पता चला. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से 10 मामलों का खुलासा हुआ है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.