ETV Bharat / city

छावला में कार्यकर्ता सम्मान समारोह, कांग्रेस के सक्रिय नेता AAP में शामिल

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:26 PM IST

आम आदमी पार्टी की तरफ से छावला वार्ड के कुतुब विहार में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव पहुंचे. उन्होंने समाजसेवी और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण सहरावत को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

सम्मान समारोह
आप का सम्मान समारोह

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, सक्रिय कार्यकर्ता मजबूत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसी कड़ी में छावला वार्ड के कुतुब विहार में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव पहुंचे. उन्होंने छावला वार्ड से ढाई दशक पुराने समाजसेवी और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण सहरावत को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. समारोह में पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया.

विधयक गुलाब सिंह यादवने कहा कृष्ण सहरावत के आने से आप पार्टी और मजबूत होगी. क्योंकि यहां पर जो एमसीडी का निकम्मापन है, उसको खत्म करने, यहां की समस्याओं को दूर करने में बड़ा सहयोग मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने एक साथ 12 हजार 430 नए क्लासरूम तैयार कर दिए हैं. कुतुब विहार में जल्दी लोगों को सेफ्टी टैंक वालों से छुटकारा मिलने जा रहा है. क्योंकि यहां के फेज वन और फेज-2 में 52 करोड़ की लागत से सीवर लाइन का काम शुरू हो रहा है.

आप में शामिल हुए कांग्रेस नेता
100 करोड़ की लागत से कुतुब विहार इलाके की सड़कों को दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया है. मटियाला में अकेले 52 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा चुके हैं. कुतुब विहार में पानी का ट्रायल शुरू हो चुका है. जल्दी लोगों को यह सुविधा भी लगातार मिलने लगेगी. गैस एजेंसी के पास 32 करोड़ की लागत से 12वीं क्लास का स्कूल शुरू होने जा रहा है. उन्होंने इशारों ही इशारों में दूसरी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से पंगा मत लेना बड़ों-बड़ों की सियासत हिल जाती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में जल्द बनेगी चुनावी रणनीति और टिकट बंटवारे पर होगा फ़ैसला!

इस अवसर पर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कृष्ण सहरावत ने कहा कि यहां जिस तरह से एमसीडी की नाकामी की वजह से लोगों को सड़कें, नालियां, सफाई की परेशानी झेलनी पड़ रही है. उस समस्या का समाधान आने वाले वक्त में जरूर खत्म होगा. क्योंकि यहां हम सब मिलकर आप पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे और एमसीडी से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.