ETV Bharat / city

MCD उपचुनाव: AAP मुख्यालय में जीत का जश्न, केजरीवाल बोले- BJP को जीरो पर समेट दिया

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:58 PM IST

दिल्ली नगर निगम में पांचों वार्डों के उपचुनाव में चार वार्ड रोहिणी सी, शालीमार बाग, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी में आप ने जीत हासिल की तो वहीं कांग्रेस को एक सीट मिली तो भाजपा अपनी एक भी सीट नहीं बचा सकी. जीत के बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जीत के जश्न में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर जनता ने भरोसा जताया है और 15 साल के भाजपा के काम से दुःखी होकर उन्हें ज़ीरो पर समेट दिया है.

aam aadmi party win in mcd by election  mcd by election in delhi  victory celebration at aap headquarters delhi  aap wins four seats in mcd by election  दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आप  निगम उपचुनाव में आप ने जीते चार वार्ड  आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जीत का जश्न
दिल्ली निगम उपचुनाव में चार वार्डों में आप की जीत

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के पांचों वार्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिनमें चार वार्ड रोहिणी सी, शालीमार बाग, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी में आप ने परचम लहराया तो वहीं चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. भाजपा उपचुनाव में अपनी एक भी सीट नहीं बचा सकी.

दिल्ली निगम उपचुनाव में चार वार्डों में आप की जीत

ये भी पढ़ें : MCD उपचुनाव: बंपर जीत पर बोले गोपाल राय- लोगों ने BJP के खिलाफ दिया जनादेश

जीत के बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और सांसद सुशील गुप्ता सहित कई बड़े नेता और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा वाले नहीं गिना सकते 15 साल का काम : केजरीवाल

केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर जनता ने भरोसा जताया है और 15 साल के भाजपा के काम से दुःखी होकर उन्हें ज़ीरो पर समेट दिया है. सीएम ने एमसीडी के 13 हजार करोड़ फंड की मांग को लेकर भी निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इन्हें पूरा पैसा दिया, लेकिन इन्होंने हमारे खिलाफ होर्डिंग लगाए जो दिल्ली की जनता को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि इनसे पूछो क्या काम किया 15 साल में तो कुछ नहीं बता सकते. वहीं इस दौरान मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने इस जीत को 2022 से पहले के सेमीफाइनल की जीत बताया.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव में हार पर बोले आदेश गुप्ता- निराश न हों कार्यकर्ता, 2022 की करें तैयारी

नवनिर्वाचित पार्षदों को केजरीवाल की नसीहत

केजरीवाल ने जीते हुए पार्षदों को नसीहत देते हुए कहा कि हमेशा जनता के बीच रहें और अगले एक साल में इतना काम करें कि 2022 के निकाय चुनाव में जनता भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को चुने. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में हर तरह का काम किया, मेरा मन है कि दिल्ली साफ भी होनी चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.