ETV Bharat / city

विधायक का टिकट कटने से कार्यकर्ता नाराज, कहा- पार्टी को होगा नुकसान

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 9:43 AM IST

हरि नगर विधान सभा से विधायक जगदीप सिंह का टिकट कटने से कार्यकर्ता काफी नाराज है. कार्यकर्ताओं का कहना है की पार्टी द्वारा जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है वह उनका समर्थन नहीं करेंगे.

aap party Worker angry
नाराज कार्यकर्ता

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर विधानसभा में विधायक जगदीप सिंह का टिकट कटने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. नाराजगी के साथ ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी और केजरीवाल पर कई सवाल उठाए हैं.

विधायक का टिकट कटने से कार्यकर्ता नाराज


आप के वॉलंटियर हुए नाराज

हरि नगर विधानसभा से आप के विधायक जगदीप सिंह का टिकट काटने से आप के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से आप में आई नई कैंडिडेट राज कुमारी ढिल्लो का विरोध किया. साथ ही कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करने से मना कर रहे हैं. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमने दिन रात इस विधानसभा के लिए मेहनत की है. जगदीप सिंह विधायक की तरह नही बल्कि भाई की तरह उनके साथ रहते हैं.


'आप कांग्रेस का दे रही साथ'
कार्यकर्ताओं का कहना है कि केजरीवाल ने कांग्रेस से आई राज कुमारी ढिल्लो को टिकट दिया है. उन्हें गलत इन्फॉर्मेशन पर टिकट दिया गया है वह सिख समुदाय से नही है बल्कि हरियाणा के जाट समाज से हैं. साथ ही उनका कहना है की केजरीवाल ने सबसे पहले कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी, जिसने सरकार नही चलने दी थी. अब उसी पार्टी के लोगों को टिकट दे रही है.

आप बदल गई है
कार्यकर्ताओं का कहना है पार्टी बदल चुकी है. जैसी पार्टी पहले थी अब वैसी नहीं है . इससे पहले कार्यकर्ता और जनता की राय से टिकट बांटे जाते थे. लेकिन अब सारे फैसले बन्द कमरों में लिए जाते है. इस विधानसभा के लगभग 50 हजार घरों में प्रचार हो चुका है. और जीती हुई सीट को केजरीवाल ने किसी और कि झोली में डाल दिया है.


इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की पार्टी ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है वह उनका समर्थन नहीं करेंगे. टिकट ना मिलने पर जितना नुकसान जगदीप सिंह का होगा उतना ही पार्टी का भी होगा.


Intro:पश्चिमी दिल्ली:-पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर विधान सभा में आप पार्टी के कार्यकर्तों में रोष है । आप पार्टी से विधायक जगदीप सिंह की टिकट कटने के बाद कार्यकर्तों ने आप पार्टी और केजरीवाल पर कई सवाल उठाए। और पार्टी में कोंग्रेस कैंडिडेट को टिकट देने पर सभी ने एतराज जताया।


Body:आप पार्टी के वोलेंटियर हुए नाराज

हरि नगर विधान सभा से आप पार्टी के विधयक जगदीप सिंह की टिकट काटे जाने से आप पार्टी के वोलेंटियर में रोष है । और वह सभी कोंग्रेस से आप पार्टी में आई नई कैंडिडेट राज कुमारी ढिल्लो का विरोध कर रहे है । और आप पार्टी के लिए काम करने से साफ मना कर रहे है। जहां वोलेंटियर्स का कहना है कि हमने दिन रात करके इस विधान सभा मे मेहनत की है । और जगदीप सिंह विधायक की तरह नही बल्कि उनके भाई की तरह उनके साथ रहते है । ऐसे में आप पार्टी के इस फैसले से सभी वोलेंटियर दुखी है।

आप पार्टी कोंग्रेस का देरहि है साथ

वोलेंटियर्स का कहना है कि केजरीवाल ने कोंग्रेस पार्टी से आई जिस प्रत्यासी को जो टिकट दिया है । वह गलत इन्फॉर्मेशन पर टिकट दी गई है । वह सिख समुदाय से नही है । बल्कि हरियाणा की जाट समाज से है। वही केजरीवाल ने सबसे पहले कोंग्रेस के साथ सरकार बनाई थी । जिसने सरकार नही चलने दिया । अब उसी पार्टी के लोगों को टिकट दे रहे है। वहीं जिस कोंग्रेस को केजरीवाल भ्रष्ट कहते थे उसी के साथ चुनाव लड़ रहे है । ऐसे में आप पार्टी भी इन्ही पार्टियों की तरह है ।

अब आप पार्टी बदल गई है

वोलेंटियर्स का कहना है कि आप पार्टी अब बदल चुकी है। जैसे आप पार्टी पहले थी । अब वैसी नही है। पहले वोलेंटियर और जनता की राय से टिकट बांटी जाती थी । लेकिन अब सारे फैसले बन्द कमरों में किये जाते है। ऐसे में हरि नगर विधानसभा से लगभग 50 जहर घरो में प्रचार हो चुका है । और जीती हुई सीट को केजरीवाल ने किसी और कि झोली में डाल दिया है ।



Conclusion:फिलहाल वोलेंटियर का कहना है कि पैरासूट से पार्टी में उतरे हुए कैंडिडेट को वह लोग सपोर्ट नही करेंगे। और टिकट न देकर जितना नुकसान जगदीप सिंह का होगा उतना ही नुकसान पार्टी का भी होगा। जिसपर केजरीवाल को एक बार जरूर सोचना चाहिए।

वीक थ्रू, ओपी शुक्ला, विथ आप पार्टी वोलेंटियर
Last Updated : Jan 16, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.