ETV Bharat / city

हरि नगर में सड़क निर्माण : आप विधायक की अधिकारियों को चेतावनी

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:49 PM IST

दिल्ली के हरि नगर विधानसभा इलाके में बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण चल रहा है. इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर आप विधायक सख्त हैं. उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि अगर काम में कोई कोताही हुई तो उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

delhi update news
दिल्ली में सड़क निर्माण

नई दिल्ली : हरि नगर इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों अपने विधानसभा में लगातार बेहतर सड़कों का निर्माण करवा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि अगर काम में कोई कोताही हुई तो उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. विधायक निर्माण कार्य देखने के लिए औचक पहुंच जाती हैं.

आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों जनकपुरी B2 इलाके में बन रही सड़कों का औचक निरीक्षण करने के लिए सुबह चार बजे मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान उन्होंने होने वाले काम का जायजा लिया. उन्होंने इस बात पर तसल्ली जताई कि जब वह काम के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं तो PWD के तमाम अधिकारी मौके पर मिले और इस बात पर उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सख्त निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दे दिया गया है कि अगर काम में कोई खामी हुई तो इसके अंजाम अच्छे नहीं होंगे.

दिल्ली में सड़क निर्माण

ये भी पढ़ें : हरि नगर में दो महीने से आ रहा है काला व बदबूदर पानी, जल बोर्ड के अफसर काट देते हैं फोन

विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने बताया कि पिछले दिनों कई इलाकों में पानी की लाइन डालने के साथ-साथ सीवर का काम भी चल रहा था. इसकी वजह से सड़कें टूट गई थी. कई इलाकों में तो पिछले कई सालों से सड़कें बनी ही नहीं थी. इस वजह से उन्होंने अपने विधानसभा इलाके के तमाम उन सड़कों को चिन्हित किया, जिसको रिपेयर या फिर से बनाने की जरूरत है. इसी के तहत काम चल रहा है. वह इस काम में कोई कोताही नहीं देखना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.